इस फिल्म में एक साथ नजर आएंगे दीपीका-प्रभास,बड़े पर्दे पर दिखेगा दोनों का जलवा

इस फिल्म में एक साथ नजर आएंगे दीपीका-प्रभास,बड़े पर्दे पर दिखेगा दोनों का जलवा

नई दिल्ली: एक्टर प्रभास की आने वाली तेलुगू साइंस फिक्शन एक्शन ड्रामा ‘प्रोजेक्ट के’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जहां एक तरफ इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है।दरअसल जानकारी के मुताबिक दीपिका पादुकोण और प्रभास स्टारर फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ फैन को 2पाठ में रिलीज किया जाएगा। इसका पहला पाठ साल 2024में रिलीज होगा।

इस फिल्म को 25में बनाने का क्यों लिया गया फैसला

बता दे कि प्रोजेक्ट कैसे सावित्री बायोपिक, महानदी के लिए फेमस प्रभास और नाग अर्शी के बीच पहला कोलैबोरेशन है। वही दीपिका के साथ प्रभास की यह पहली फिल्म है।प्रोजेक्ट के का विजन और प्लॉट पॉइंट इतना बड़ा है कि मेकर्स ने इसे 2-पार्ट फिल्म बनाने का फैसला किया है। पहला पार्ट इस महान कृति को इस्टैब्लिश करेगा, वहीं दूसरे पार्ट में पूरा ड्रामा सामने आएगा, जैसा कि बाहुबली फ्रेंचाइजी में हुआ था। ‘प्रोजेक्ट के’ को भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है। इसके जरिए वैजयंती मूवीज के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया है।“

फिल्म का पहला पोस्टर हुआ था जारी

वहीं कुछ दिन पहले फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया गया था ‘प्रोजेक्ट के’ की फर्स्ट लुक की तस्वीर में दीपिका सूरज की किरणों  सामने एक योद्धा बनकर डटी हुई दिखाई दे रही थी। हालांकि फोटो में उनका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था। लेकिन ऐसा लग रहा था कि उसकी बाहों में कई पट्टियाँ लिपटी हुई है। पोस्टर पर लिखा था "अंधेरे में एक आशा।

Leave a comment