Sonakshi Sinha की शादी की खबरों पर इस एक्ट्रेस ने लगाई मोहर, बताया कैसा है वेडिंग कार्ड

Sonakshi Sinha की शादी की खबरों पर इस एक्ट्रेस ने लगाई मोहर, बताया कैसा है वेडिंग कार्ड

Sonakshi Sinha Wedding: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। शादी की तारीख से लेकर गेस्ट लिस्ट तक का खुलासा हो चुका है। लेकिन शादी को लेकर ना अब तक सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और ना ही जहीर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। लेकिन अब इन दोनों की शादी की खबरों पर मशहूर अभिनेत्री ने अपनी मोहर लगा दी है।

दरअसल, बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री पूनम ढिल्लों ने सोनाक्षी सिन्हा की शादी की खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस ने कन्फर्म किया कि उनको शादी का कार्ड मिला है। इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए पूनम ढिल्लों ने कहा कि, ”बहुत प्यारा इनवाइट भेजा है उसने। मैं उसे तब से जानती हूं जब वह छोटी लड़की थी, उसकी पूरी जर्नी देखी है तो भगवान करे वो बहुत खुश रहे। वह एक प्यारी, स्नेहमयी, और सभी से प्यार करने वाली लड़की है, मैं उसकी खुशियों की कामना करती हूं।”

शत्रुघ्न सिन्हा ने कही थी ये बात

 वहीं इससे पहले सोनाक्षी की शादी को लेकर जब उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा से सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी सोनाक्षी ने उन्हें अभी तक शादी के बारे में अभी तक कुछ नहीं बताया है। उन्होंने कहा था, मैं भी उतना ही जानता हूँ जितना मैं मीडिया में पढ़ता हूं। अगर वो मुझे विश्वास दिलाती है कि शादी कर रही है, तो मैं और मेरी पत्नी उन्हें (सोनाक्षी और जहीर इकबाल) को अपना आशीर्वाद देंगे। हम कामना करते हैं कि वो हमेशा खुश रहें।

शादी के बंधन में बंधने वाली हैं एक्ट्रेस

गौरतलब है कि बॉलीवुड में इन दिनों सोनाक्षी सिन्हा की शादी की चर्चा जोरो से चल रही है। अदाकारा ने हाल ही में कपिल शर्मा के शो पर भी इस बात का जिक्र किया था। इसके बाद एक्ट्रेस की शादी से जुड़े अपडेट सामने आ रहे है। सोनाक्षी काफी समय से जहीर इकबाल को डेट कर रही हैं, जिनके साथ अक्सर उन्हें पार्टी या इवेंट पर देखा जाता है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि अदाकारा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है। जानकारी के मुताबिक,एक्ट्रेस 23 जून को मुंबई में शादी कर सकती है।

Leave a comment