
PS2 World Wide Box Office Collection: बॉलीवुड की लोकप्रिय अदाकाराओं में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन और साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2'ने बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दुनिया भर में भी धमाल मचा दिया है। ये फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ये तगड़ी कमाई कर रही है। हाल ही में निर्माताओं ने जानकारी देते हुए बताया था कि फिल्म 200 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी हैं। हालांकि अब जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके अनुसार फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।'पोन्नियिन सेल्वन 2' की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जानकारी देते हुए बताया है कि फिल्म 200 करोड़ के बाद अब 300 करोड़ रुपये के क्लब में धमाकेदार एंट्री मार चुकी है।
बताते चलें, इस फिल्म में चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा कार्थी, तृषा कृष्णन, जयराम, जयम रवि, ऐश्वर्या लिक्ष्मी और प्रकाश राज जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि ऐश्वर्या राय की फिल्म ने सलमान खान की हालिया रिलीज हुई 'किसी का भाई किसी की जान' को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा दी है। फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 'किसी का भाई किसी की जान' को मात देकर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है।
Leave a comment