रेव पार्टी के दौरान पुलिस की छापेमारी से मचा हड़कंप, पूर्व मंत्री के दामाद सहित 7 लोग गिरफ्तार

रेव पार्टी के दौरान पुलिस की छापेमारी से मचा हड़कंप, पूर्व मंत्री के दामाद सहित 7 लोग गिरफ्तार

Police Raid In Rave Party:महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित की गई रेव पार्टी में पुलिस ने छापेमारी की। जिसके बाद हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में छापा मारकर पदार्थ, हुक्का और शराब जब्त की है। साथ ही सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चौंकाने वाली बात ये है कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे के पति प्रांजल खेवलकर भी शामिल हैं।

वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खडसे ने कहा कि इस बात का पता लगाया जाना चाहिए कि कहीं पुलिस कार्रवाई के पीछे कोई राजनीतिक उद्देश्य तो नहीं है। बता दें कि रोहिणी खडसे एनसीपी की महिला शाखा की प्रदेश अध्यक्ष हैं।

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी

वहीं, रेव पार्टी में छापेमारी के संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की अपराध शाखा ने रेव पार्टी के बारे में मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर पुणे के खराड़ी इलाके में स्थित एक स्टूडियो पर छापा मारा। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान गांजा, शराब और हुक्का जैसे नशीले पदार्थ जब्त किए गए। पुणे पुलिस के सूत्रों के अनुसार स्टे बर्ड होटल के कमरा नंबर 101और 102में रेव पार्टी चल रही थी। यह बिल एनसीपी नेता एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल के नाम पर था। पार्टी दो दिनों के लिए आयोजित की गई थी लेकिन,

पुलिस ने तड़के सुबह की छापेमारी

पुलिस उपायुक्‍त अपराध निखिल पिंगले ने कहा कि पुणे के खराड़ी इलाके में चल रही ड्रग्स पार्टी से 7लोगों को अरेस्ट किया गया है। उन्‍होंने बताया कि आज सुबह तड़के करीब 3:20बजे स्टेबर्ड अज्‍योर सुइट नामक ठिकाने पर अपराध शाखा ने छापा मारा। उन्‍होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से कोकीन जैसे दिखने वाले पदार्थ बरामद हुए हैं। इस बीच, शिवसेना (उद्धव बालासाहे ठाकरे) की उप नेता सुषमा अंधारे ने कहा कि यह छापेमारी सरकार के खिलाफ बोलने वालों के लिए एक संदेश है। 

Leave a comment