पीएम मोदी ने की 2026 की पहली 'मन की बात', देशवासियों को दिया खास संदेश

पीएम मोदी ने की 2026 की पहली 'मन की बात', देशवासियों को दिया खास संदेश

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साल 2026 के पहले 'मन की बात' कार्यक्रम में देशवासियों को संदेश दिया। 'मन की बात' के 130वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, यह वर्ष 2026 की पहली 'मन की बात' है। कल 26 जनवरी को हम अपना गणतंत्र दिवस मनाएंगे। इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। 26 जनवरी का यह दिन हमें अपने संविधान के संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर देता है।
 
पहली बार मतदाता बनने पर जश्न मनाएं
 
मन की बात के 130वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जिस प्रकार हम जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं और मनाते हैं, उसी प्रकार जब कोई युवा पहली बार मतदाता बनता है, तो पूरे मोहल्ले, गांव या शहर को एक साथ आकर उसे बधाई देनी चाहिए और मिठाई बांटनी चाहिए। इससे मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और मतदाता होने के महत्व का एहसास मजबूत होगा।
 
भारतीय स्टार्टअप का गुणगान
 
मन की बात के 130वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, एआई, अंतरिक्ष, परमाणु ऊर्जा, सेमीकंडक्टर, मोबिलिटी, ग्रीन हाइड्रोजन, बायोटेक्नोलॉजी, आप किसी भी क्षेत्र का नाम लें, आपको उस क्षेत्र में काम करने वाला कोई न कोई भारतीय स्टार्टअप मिल जाएगा। मैं अपने उन सभी युवा मित्रों को सलाम करता हूं जो किसी न किसी स्टार्टअप से जुड़े हैं या अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं। आइए हम जो भी उत्पाद बनाते हैं, उसकी गुणवत्ता में सुधार करने का संकल्प लें। चाहे वह हमारा कपड़ा हो, प्रौद्योगिकी हो, इलेक्ट्रॉनिक्स हो या पैकेजिंग, भारतीय उत्पाद का पर्याय 'सर्वोत्तम गुणवत्ता' होना चाहिए। आइए हम उत्कृष्टता को अपना मानक बनाएं।
 
 
2016 की अपनी यादों को ताजा कर रहे हैं लोग
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प चलन देखने को मिल रहा है। लोग 2016 की अपनी यादों को ताजा कर रहे हैं। इसी भावना से प्रेरित होकर, आज मैं भी अपनी एक याद आपके साथ साझा करना चाहता हूं। दस साल पहले, जनवरी 2016 में हमने एक महत्वाकांक्षी यात्रा शुरू की थी। तब हमने महसूस किया था कि भले ही यह छोटी सी यात्रा हो, लेकिन देश के भविष्य और युवा पीढ़ी के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण थी। आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है। ये स्टार्टअप लीक से हटकर काम कर रहे हैं; ये उन क्षेत्रों में काम कर रहे हैं जिनकी कल्पना 10 साल पहले तक भी नहीं की जा सकती थी।
 
 
तामसा नदी का जिक्र
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, तामसा नदी, जो अयोध्या से होकर गुजरती है और गंगा में मिल जाती है, कभी इस क्षेत्र के लोगों के जीवन का आधार थी। हालांकि, प्रदूषण के कारण इसका निर्बाध प्रवाह बाधित हो गया। यहां के लोगों ने इसे पुनर्जीवित करने के लिए एक अभियान शुरू किया और सभी के प्रयासों से नदी को पुनर्जीवित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आंध्र प्रदेश का अनंतपुर इलाका भीषण सूखे से जूझ रहा है। यहां की मिट्टी लाल और रेतीली है, जिसकी वजह से लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ता है। अनंतपुर के कई इलाकों में लंबे समय तक बारिश नहीं होती। इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय लोगों ने जलाशयों की सफाई का संकल्प लिया। प्रशासन के सहयोग से 'अनंत नीरू संरक्षणम परियोजना' शुरू की गई। 10 से अधिक जलाशयों का जीर्णोद्धार किया गया है। साथ ही, 7,000 से अधिक पेड़ लगाए गए हैं।

Leave a comment