देश के प्रधानमंत्री भी पठान फिल्म के हुए कायल? इस तरह संसद में की शाहरूख खान की तारीफ!

देश के प्रधानमंत्री भी पठान फिल्म के हुए कायल? इस तरह संसद में की शाहरूख खान की तारीफ!

नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर ताबड़-तोड़ कमाई के बाद इब शाहरूख खान की फिल्म पठान ने संसद में भी गजब की एंट्री मारी है। जहां एक तरफ एक्टर के फैंस को शाहरूख की ये फिल्म बेहद पसंद आई है। वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मौदी ने भी बुधवार को लोकसभा मे अपने भाषण के दौरान श्रीनगर के थिएटर्स का जिक्र किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि दशकों बाद श्रीनगर में थियेटर हाउसफुल चल रहे है।

बता दें कि पीएम मोदी के इस बयान की किल्प सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसे सीधे फिल्म पठान से जोड़ते हुए दिख रहे है। दरअसस, फिल्म पठान ने देश-दुनिया में अपना डंका बजा दिया है। श्रीनगर में भी फिल्म पठान के चलते दशकों के बाद थियेटर्स हाउसफुल चल रहे है। फिल्म के रिलीज के दौरान एक तस्वीर भी श्रीनगर के थियेटर की वायरल हुई थी जिसमें हाउसफुल का बोर्ड लगा दिखाई दिया था।

एक्टर ने बताई पठान की रियल कमाई!

इसके अलावा कुछ दिन पहले एक यूजर ने शाहरुख से पूछा कि फिल्म का रियल कलेक्शन क्या है? इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा, '5000करोड़ प्यार...3000करोड़ तारीफें...3250करोड़ हग्स...2बिलियन मुस्कुराहटें और अभी गिनती चल ही रही है। तेरा अकाउंटेंट क्या बता रहा है?' वहीं एक यूजर ने तो कमाल का प्रश्न पूछा लिया। दरअसल थिएटर में 5बार 'पठान' देखने का दावा करने वाले यूजर ने लिखा कि 1करोड़ की फरमाइश कर डाली। इसका जवाब देते हुए बॉलीवुड के 'बादशाह' ने कहा, 'भाई इतना रेट ऑफ रिटर्न नहीं मिलता, शेयर मार्किट में भी। थोड़ी और बार देख तब सोचते हैं...'

Leave a comment