
PM Modi On Kolkata Rape Case: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार बोला है। महाराष्ट्र में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप है। शोषित कोई भी हो, वह बचना नहीं चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा है कि उसे किसी भी रूप में मदद करने वाले बचने नहीं चाहिए। गौरतलब है कि, पिछले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों से महिलाओं के खिलाफ गंभीर अपराध के कई मामले सामने आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदियों को संबोधित करते हुए ये बातें कही हैं।
“सख्त कानून बना रहे हम”
पीएम मोदी ने महिला अपराध पर बोला कि "महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप है। शोषित कोई भी हो, वह बचना नहीं चाहिए। उसे किसी भी रूप में मदद करने वाले बचने नहीं चाहिए। अस्पताल हो, स्कूल हो, दफ्तर हो या फिर पुलिस व्यवस्था...जिस भी स्तर पर लापरवाही होती है, सबका हिसाब होना चाहिए। ऊपर से नीचे तक मैसेज एकदम साफ जाना चाहिए कि यह पाप अक्षम्य है। अरे, सरकारें आती रहेंगी जाती रहेंगी पर जीवन की और नारी गरिमा की रक्षा, ये समाज के रूप में भी और सरकार के रूप में...हमारा बड़ा दायित्व है। महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए हमारी सरकार कानून को भी लगातार सख्त कर रही है।"
कई रेप के मामले आए सामने
गौरतलब है कि, कोलकाता में रेप कांड को लेकर लोगों में भारी आक्रोश व्यापत है। ऐसे में पिछले कुछ दिनों में कई जगहों से महिलाओं और नाबालिग के साथ अपराध की खबरें सामने आई हैं। इसमें असम, बदलापुर, कन्नौज, अयोध्या, मुजफ्फरपुर समेत कई अन्या राज्य शामिल हैं। कई जगहों से पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। खासकर, कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के बाद कोर्ट ने प्रशासन के लापरवाही को लेकर सख्त टिप्पणी की थी। हालांकि, कोलकाता कांड में CBIलगातार संदिग्धों से पूछताछ कर रही है, जिसमें आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिसिंपल से भी पूछताछ कर रही है।
Leave a comment