PM Modi Visit Brunei: ब्रुनेई-सिंगापुर दौरे के लिए रवाना हुए PM मोदी , सेमीकंडक्टर-फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर फोकस

PM Modi Visit Brunei: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार 3 सितंबर को अपने तीन दिवसीय विदेश दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं। पीएम मोदी तीन दिनों तक ब्रुनेई और सिंगापुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी दोनों देशों के साथ रक्षा, ऊर्जा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सम्बन्धों को मजबूत करने के लिए विचार विमर्श करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि ब्रुनेई और सिंगापुर दोनों ही भारत की एक्ट ईस्ट नीति और इंडो-पैसिफिक विजन में महत्वपूर्ण साझेदार हैं। बता दें कि पीएम मोदी आज 3-4 सितंबर को ब्रुनेई और 5 सितंबर को सिंगापुर के दौरे पर रहेंगे।
भारत के साथ संबंधों पर किया जाएगा ध्यान केंद्रित
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "अगले दो दिनों में, ब्रुनेई दारुस्सलाम और सिंगापुर का दौरा करेंगे। इन देशों में विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान, भारत के उनके साथ संबंधों को और गहरा करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।" बता दें कि पीएम मोदी का ब्रुनेई दौरा किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्रुनेई की पहली यात्रा होगी। इसके साथ ही पीएम मोदी की यह ऐसे समय में हो रही है, जब दोनों देश राजनयिक संबंधों के 40 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया और शाही परिवार के अन्य सम्मानित सदस्यों के साथ बैठक करेंगे।
यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात
पीएम मोदी के मुताबिक, अपने तीन दिवसीय विदेश यात्रा के दौरान वह सिंगापुर के व्यावसायिक समुदाय के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं सिंगापुर के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी, विशेष रूप से उन्नत विनिर्माण, डिजिटलीकरण और सतत विकास के नये एवं उभरते क्षेत्रों में हमारी साझेदारी को और गहरा करने के लिए चर्चा की उम्मीद करता हूं। दोनों देशों के साथ हमारी ‘एक्ट ईस्ट' नीति और हिंद-प्रशांत के लिए दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण भागीदार हैं। मुझे विश्वास है कि मेरी यात्राओं से ब्रुनेई, सिंगापुर और वृहद आसियान क्षेत्र के साथ हमारी साझेदारी और मजबूत होगी।
Leave a comment