
नई दिल्ली: भारत और आयरलैंड के बीच खेली जा रही दो टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाएगा। यहा मुकाबला डबलिन में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहला मुकाबला जीत कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। वहीं इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ आयरलैंड की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करना चाहेगी।
भारत अब तक आयरलैंड से कोई मैच नहीं हारा है और हार्दिक की अगुआई में टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी। पहले टी20 में आयरलैंड को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टेक्टर की बेहतरीन पारी की बदौलत आयरलैंड ने भारत को कड़ी टक्कर दी थी। दूसरे मुकाबले में भी कांटे की टक्कर होने की
भारत की संभावित प्लेइंग-11
संजू सैमसन, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, उमरान मलिक।
आयरलैंड की संभावित प्लेइंग-11
एंड्रयू बलबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), एंडी मैकब्राइन, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडेयर, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल और कोनोर ओल्फर्ट।
Leave a comment