WI VS ENG 2022: 489 बॉल खेलीं और 710 मिनट कर क्रीज पर टिक कर बनाया इतिहास

WI VS ENG 2022: 489 बॉल खेलीं और 710 मिनट कर क्रीज पर टिक कर बनाया इतिहास

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने इतिहास रच दिया है। 160 रनों की बड़ी पारी खेली है। इस पारी में उन्होंने 489 बॉल खेलीं और 710 मिनट कर क्रीज़ पर रहे। यानी करीब 12 घंटे उन्होंने क्रीज़ पर बिताए। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट की मेराथन पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने 411 रन बनाए।

वेस्टइंडीज ने चौथे दिन की शुरुआत 288 रनों से की जब ब्रेथवेट 337 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 109 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। चौथे दिन कप्तान ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ कई छोटी साझेदारियां की। ब्रेथवेट की पारी का अंत जैक लीच ने उन्हें बोल्ड करके दिया। 160 रनों इस मैराथन पारी में विंडीज कप्तान ने  489 गेंदों का सामना किया और लगभग 710 मिनट बल्लेबाजी की।

ब्रेथवेट की यह पारी मेजबान टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के 400 रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड के बाद किसी वेस्टइंडीज खिलाड़ी द्वारा खेली गई सबसे लंबी पारी है। ब्रेथवेट ने इंग्लैंड के खिलाफ 710 मिनट तक बल्लेबाजी की, वहीं ब्रायन लारा के नाम इंग्लैंड के खिलाफ ही 2004 के दौरान 778 मिनट बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड दर्ज है, इस दौरान ही 400 रन की नाबाद पारी खेलकर लारा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

 

Leave a comment