चुनाव प्रचार में पवन सिंह नहीं दे रहे ज्योति का साथ, तो खेसारी लाल से मांगी मदद

चुनाव प्रचार में पवन सिंह नहीं दे रहे ज्योति का साथ, तो खेसारी लाल से मांगी मदद

Bihar Election: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह बिहार विधानसभा चुनाव के लिए काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरी हैं। चुनाव से पहले ज्योति घर-घर जाकर जनता से वोट मांग रही हैं। इस दौरान उन्हें पवन सिंह की सबसे ज्यादा जरूरत है, लेकिन वो उनके साथ नहीं हैं। इसलिए ज्योति ने खेसारी लाल से मदद मदद मांगी है। ज्योति से सवाल किया गया कि कि क्या इस चुनाव में पवन सिंह उनके साथ आएंगे, तो उन्होंने कहा कि देखिए मैं इस पर कुछ बोल नहीं सकती हूं, क्योंकि जो भी चीजें हैं मीडिया में हैं। तो इस पर मैं क्या बोलूं। जब उनसे मेरा कोई संपर्क ही नहीं है, तो इस पर मैं क्या जवाब दूं।

चुनाव प्रचार को लेकर बोली ज्योति

ज्योति से कहा गया कि आपने चुनाव में उनका प्रचार किया था। इस पर उन्होंने कहा कि हां मैंने उनका प्रचार किया था। लेकिन अभी मेरा उनसे कोई संपर्क नहीं है, तो मुझे खुद नहीं पता कि वो मेरा साथ देंगे या नहीं देंगे। लेकिन उम्मीद करती हूं कि मैंने उनका साथ दिया था। वो भी मेरा साथ देंगे, लेकिन मैं अभी इस पर कुछ कह नहीं सकती।

खेसारी लाल से मांगी मदद

वहीं, कुछ दिन पहले खेसारी लाल ने ट्वीट किया था कि अगर ज्योति सिंह बुलाएंगी, तो हम आएंगे। ट्वीट पर बात करते हुए ज्योति सिंह ने कहा कि खेसारी भईया से फोन पर मेरी बात हुई थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि भाभी आपको जहां मेरी जरूरत लगेगी, तो कहिएगा मैं आऊंगा। मैं खेसारी भइया से अनुरोध करूंगी कि एक दिन का समय निकालकर मेरे चुनाव प्रचार में जरूर शामिल हो। 

Leave a comment