Patna Hotel Fire: पटना जंक्शन के पास होटल में लगी भीषण आग, दो लोग घायल, कई फंसे

Patna Hotel Fire: पटना जंक्शन के पास होटल में लगी भीषण आग, दो लोग घायल, कई फंसे

Patna Hotel Fire: पटना जंक्शन के पास पाल होटल में भीषण आग लग गई। आग लगने से होटल की बिल्डिंग धू-धू कर जलने लगी। इस घटना में 2 लोगों के घायल होने की खबर है वहीं अभी कुछ लोग बिल्डिंग के अंदर फंसे हुए हैं। फिलहाल बचाव कार्य जारी है। घटना की सूचना जैसे ही मिली मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर शासन के कई अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं। इस हादसे में होटल के नीचे कई गाड़ियां भी आग की चपेट में’ आ गई हैं।

एहतियातन इलाके की बिजली काट दी गई है,इसके  साथ ही ट्रैफिक भी रोक दिया गया है। बिल्डिंग में फंसे करीब दो दर्जन लोगों को निकालने के लिए हाइड्रोलिक क्रेन की भी मदद ली जा रही है। वहीं इस घटना को लेकर पटना के सीनियर एसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि अभी एक भी मौत नहीं हुई है।

कमरों की ली जा रही तलाशी

हालांकि एक व्यक्ति काफी गंभीर रूप से झुलस गया है। कुछ और लोग झुलसे हैं लेकिन ज्यादा इंजर्ड नहीं हुए हैं। वहीं अग्निशमन विभाग के डीआईजी मृत्युंजय कुमार ने घटना को लेकर कहा कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। फिलहाल होटल के अंदर कमरों की तलाशी की जा रही है कि कहीं कोई इसमें फंसा तो नहीं है।

25 लोगों को किया गया रेस्क्यू

उन्होंने कहा होटल के अंदर कमरों की तलाशी की जा रही है कि कहीं कोई इसमें फंसा तो नहीं है। अबतक करीब 25 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। उन्होंने बताया पाल होटल में लगी आग की जानकारी उनको करीब 11 बजे मिली थी। फायरकर्मियों ने काफी हिम्मत से आग पर काबू पाया है।

Leave a comment