Haryana News: भूपेंद्र हुड्डा ने किया बड़ा दावा, कहा- इस बार कांग्रेस पूरी तरह से स्विप करेगी

Haryana News: भूपेंद्र हुड्डा ने किया बड़ा दावा, कहा- इस बार कांग्रेस पूरी तरह से स्विप करेगी

चंडीगढ़हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडा ने लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की तैयारियों को लेकर दिए बयान के साथ बीजेपी सरकार पर साधा निशाना है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडा ने कहा कांग्रेस पार्टी की चुनाव की पूरी तैयारी है कांग्रेस पार्टी के मजबूत कैंडिडेट्स है। मैं सात आठ लोकसभा उम्मीदवारों के यहां में होकर आया हूं। हर वर्ग बिरादरी का कांग्रेस को समर्थन मिल रहा है इस बार कांग्रेस पूरी तरह से स्विप करेगी।

हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में मुद्दे ही मुद्दे है,आज प्रदेश कहां से कहां पहुंच गया है प्रति व्यक्ति आय में रोजगार में निवेश,खेल में जहां नंबर एक था वहीं आज मंहगाई बेरोजगारी और क्राइम में नंबर एक हो गया है,खिलाड़ी बेटियों को किस प्रकार से जंतर मंतर पर घसीटा गया इस सरकार से वर्ग दुखी है।रोहतक लोकसभा में भी पूरी तैयारी है कल दीपेंद्र हुडा का नामांकन मैं भी रहूंगा।

भाजपा पर हुड्डा ने कसा तंज

आज बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन पर रक्षा मंत्री राजनाथ के कांग्रेस पर भ्रष्टाचार और विकास नहीं करने के हमले का जवाब देते हुए कहा कि सबको पता है प्रदेश की सरकार घोटालों और भ्रष्टाचार की सरकार कितने घोटाले हुए है। प्रदेश में विकास हुआ नहीं कोई एक यूनिट पैदा की है एक मेट्रो का पोल एक लगाया है एक बड़ा हॉस्पिटल और एक यूनिवर्सिटी बनाई नही है। हालात यह कर दी स्कूल तक बंद कर दिए स्कूल में अध्यापक नहीं और सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी नहीं है।अरविंद शर्मा के आरोपों पर मैं निराधार बातों का जवाब नहीं देता हूं।

नायब सैनी पर हुड्डा पर किया पलटवार

सीएम नायब सैनी कांग्रेस की सरकार में चार घंटे बिजली नहीं देने के सवाल पर कहा कि उन्होंने एक यूनिट बिजली पैदा नहीं की और हमारी सरकार में चार पावर प्लांट लगाए थे एक न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाया था प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं लोग समझ चुके है लोग चुनाव में जवाब दे देंगे।कांग्रेस पर संविधान और आरक्षण खत्म करने के सवाल बोले हुडा यह गलत बात है संविधान ही हमारा धर्म बन चुका है संविधान बचाने की हमारी लड़ाई है।

Leave a comment