Uttarakhand Fire: उत्तराखंड में आग ने मचाया तांडव, दो लोगों की मौत; सीएम ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

Uttarakhand Fire: उत्तराखंड में आग ने मचाया तांडव, दो लोगों की मौत; सीएम ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

Uttarakhand Fire: उत्तराखंड में आग ने तांडव मचा रखा है। पिछले 24 घंटों में जगलों में आग लगने की 64 घटनाएं सामने आई हैं। इसी बीच सोमेश्वर के स्यूनराकोट में लगी आग दो परिवारों पर भारी गई है। इस घटना में उन दो परिवारों के दो लोगों की मौत हो गई। एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई। बढ़ती आग की घटनाओं को लेकर सीएम धामी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है।

बीते शुक्रवार को उत्तराखंड की जगलों में आग लगने के 64 घटनाएं सामने आई है। जिसमें गढ़वाल में 30, कुमाऊं में 29 और पांच वन्यजीव क्षेत्रों में आग लगी है।प्रशासन ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए अब तक कुल 58 व्यक्तियों को जंगल में आग लगाने पर गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके साथ ही वन विभाग की ओर से मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किए। साथ ही सूचना नंबर देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। 18001804141, 01352744558 पर कॉल कर सकते हैं। साथ ही 9389337488 व 7668304788 पर व्हाट्सएप के माध्यम से भी सूचित कर सकते हैं। इसके अलावा राज्य आपदा कंट्रोल रूम देहरादून को भी 9557444486 और हेल्पलाइन 112 पर भी आग की घटना की सूचना दे सकते हैं।

सीएम ने बुलाई हाई लेवल बैठक

लगातार जगलों में लग रही आग को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शानिवार को एक हाई लेवल मीटिंग की है। साथ ही वह आग की घटनाओं को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करेंगे। सीएम वर्चुअल माध्यम से इसकी समीक्षा बैठक करेंगे।

Leave a comment