
नई दिल्ली: कपिल शर्मा शो को एक बेहद लोकप्रिय कॉमेडियन शो माना जाता है, जिसे खुद कपिल शर्मा द्वारा होस्ट किया जाता है। जहां एक तरफ कपिल शर्मा शो में कई स्टार अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने आते हैं। वहीं दूसरी तरफ लोगों को इस शो में शाहरुख खान का इंतजार था।लेकिन अब ऐसा लगता है कि शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान का प्रमोशन करने के लिए द कपिल शर्मा शो में नहीं आएंगे।
बता दें कि शाहरुख खान का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक्टर अक्सर ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। वही कलाकार इसके जरिए फैंस से भी जुड़े रहते हैं। वही अपने इस ट्वीट के जरिए शाहरुख खान ने खुलासा किया है कि वह कपिल शर्मा शो में अपनी फिल्म को प्रमोट नहीं करेंगे। वह इस बात की कन्फर्मेशन खुद एक्टर ने दी है। अब लोगों के मन में यह सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार शाहरुख खान ने यह फैसला क्यों लिया है।
दरअसल शाहरुख खान ने अपने इस ट्वीट का भी कारण बताया है। ऐसे में शाहरुख खान से उनके आस्क ट्वीट सेशन के दौरान एक फैन ने पूछा कि क्या वह इस बार कपिल शर्मा शो में नहीं आएंगे? इस पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा कि भाई सीधा मूवी हॉल में आऊंगा। वहीं मिलते हैं।#पठानी स्ट्रीट से क्लियर हो गया है कि इस बार शाहरुख खान फिल्म का प्रमोशन शायद नहीं करेंगे और लोगों को सीधा थिएटर में ही दिखने वाले हैं। अब देखने वाली बात यह है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती है।
Leave a comment