
नई दिल्ली: शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म पठान को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। जहां एक तरफ फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। वहीं दूसरी तरफ किंग खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। केवल 1 दिन में पठान ने जबरदस्त कमाई कर ली है। इस फिल्म के टिकट की सबसे ज्यादा बिक्री हिंदी और तेलुगु वर्जन में हुई है।
बता दे कि पठान की एडवांस बुकिंग को देखकर यह कहा जा सकता है कि शाहरुख खान की फिल्म को विवादों से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। फैन शाहरुख खान को थिएटर में देखने के लिए उतावले हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पठान ने रिलीज से पहले ही 14.66 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसके अलावा दिल्ली एनसीआर में फिल्म की एडवांस बुकिंग 1.79 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। वहीं अब अगर बात मुंबई की करें तो यहां पर इस फिल्म के टिकट की एडवांस बुकिंग 1.74 करोड़ के आसपास हुई है।
वही यह फिल्म काफी समय से विवादों के चंगुल में फंसी हुई थी। फिल्म के गाने बेशर्म रंग को लेकर काफी बहस छिड़ी थी जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने सन में कुछ बदलाव करने के निर्देश दिए थे। फिल्म पठान में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन इब्राहिम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही इस फिल्म को गणतंत्र दिवस के 1 दिन पहले यानी कि 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
Leave a comment