IND vs AUS: टीम को लगा बड़ा झटका, टेस्ट मैच होने से पहले इस खिलाड़ी का कटा पत्ता

IND vs AUS: टीम को लगा बड़ा झटका, टेस्ट मैच होने से पहले इस खिलाड़ी का कटा पत्ता

Ind vs Aus 4th Test Match: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। लेकिन इस मैच से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है। चौथे टेस्ट मैच से एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी बाहर हो सकता है। ये खिलाड़ी सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गया था।

ये खिलाड़ी चौथे टेस्ट से होगा बाहर

बता दें कि इस सीरीज के बीच ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस अपने देश लौट गए थे। पैट कमिंस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के बाद से ही बीमार मां को देखने के लिए सिडनी गए है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मानें तो पैट कमिंस सिडनी में ही ठहरने वाले है। ऐसे में पैट कमिंस (Pat Cummins) चौथे टेस्ट मैच से भी बाहर हो सकते है। पैट कमिंस के स्वदेश वापस लौटने के बाद तीसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को कप्तान बनाया गया था, ऐसे में आखिरी मैच में भी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) कप्तानी कर सकते है।

आखिरी मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैट कुहनेमैन, मार्नुस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मरफी, मैथ्यू रेनशॉ, , मिचेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन।

Leave a comment