‘पानीपत के पानी ने दिखा दिया’ नीरज चोपड़ा से बातचीत के दौरान बोले पीएम मोदी, जानें क्या कुछ कहा

‘पानीपत के पानी ने दिखा दिया’ नीरज चोपड़ा से बातचीत के दौरान बोले पीएम मोदी, जानें क्या कुछ कहा

नई दिल्ली:  टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की. पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को गोल्ड में जीतने पर बधाई दी. पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा ने बातचीत करते हुए कहा  आपको बहुत-बहुत बधाई. ओलंपिक अब खत्म होने वाला है. लेकिन आपने देश को खुश कर दिया.पीएम मोदी ने कहा कि पानीपत ने पानी दिखा दिया.

पीएम मोदी की बधाई देने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि स्वर्ण पदक जीतना अच्छी बात है. जो भारत वासी जो देख रहे थे, उनकी बहुत दुआएं और सपोर्ट मेरे साथ था. उसी सपोर्ट ने मुझे यहां तक पहुंचाया. नीरज चोपड़ा ने कहा कि अपनी तरफ से 100 प्रतिशत  दिया था. उन्हें बस गोल्ड चाहिए था और वे उसे देश के लिए लाने में कामयाब हुए.

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे भारत को अपके पूरे गर्व है. आपने सभी भारतवासियों को दिल जीत लिया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने उनकी ट्रैनिंग के दौरान लगी चोट के बारे में भी बताया. पीएम मोदी ने कहीक नीरज बीच में घायल हो गए थे. जिसकी वजह से वह अभ्यास नहीं कर पाए थे. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भाग लिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'फौजी नीरज चोपड़ा' भी याद आए. आप तो एक फौजी हैं, ऐसे में आने वाले बच्चों को आप बेहतरीन ट्रेनिंग दे पाएंगे. उन्होंने कहा कि आपके मार्गदर्शन में वो भी कमाल करेंगे. इसके साथ पीएम मोदी ने 15 अगस्त को नीरज से मिलने को लेकर काफी उत्सुक हैं.

Leave a comment