Pakistan: शहबाज शरीफ ने देश के दुश्मनों को दिया 72 घंटे का अलटिमेटम, बोले-अभी या कभी नहीं का समय आ गया है

Pakistan: शहबाज शरीफ  ने  देश  के  दुश्मनों  को  दिया 72 घंटे  का अलटिमेटम, बोले-अभी  या  कभी  नहीं  का  समय  आ  गया  है

Pakistan:पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में मचे बवाल को लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 72 घेटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा की, इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में आगजनी और बवाल करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जाए 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर शिंकजा कसा जाएगा।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर कहाकि, सभी सुरक्षा बलों कोस्पष्ट तौर पर निर्देश दिए हैं कि, चाहे जैसे भी हो दोषियों को गिरफ्तार किया जाए। अब अभी या कभी नहीं का समय आ गया है। पीएम शहबाज शरीफ नेइमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुईहिंसा के चार दिन बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए कोर कमांडर और पंजाब सेफ सिटीज अथॉरिटी के घर पहुंचे। जिसके बाद शहबाज शरीफ ने एक ट्वीट कर कहा आगजनी,सार्वजनिकऔर तोड़फोड़,और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की ऐसी शर्मनाक घटनाओं को अंजाम देने, उकसाने और अपराध में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा में शामिल दोषियों की गिरफतारी के लिए 72 घंटे की समय सीमा तय की गई है। वहीं शहबाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि हम देश के खिलाफ और मातृभूमि को नुकसान पहुंचाने वाले दोषियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। ऐसे तत्वों को बिना किसी पक्षपात के तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वहीं उन्हें हमारे देश की कानून नीति के तहत आतंकवाद विरोधी अदालतों में पेश किया जाना चाहिए।

Leave a comment