उदयपुर की शाही शादी....हॉलीवुड की स्टार जेनिफर करेंगी परफॉर्म, जस्टिन बीबर भी आ सकते हैं नजर

Jennifer Lopez India Visit: राजस्थान के उदयपुर में हॉलीवुड की जानी-मानी स्टार जेनिफर लोपेज पहुंच चुकीं हैं। यहां पर वह अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा एलिजाबेथ और अमेरिकी मूल के वामसी गडिराजू की शाही शादी में परफॉर्म करने के लिए पहुंचीं हैं। जेनिफर लोपेज का एयरपोर्ट से वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एकदम अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। ये शादी समारोह 21 नवंबर से शुरू हुआ औ 24 नवंबर तक चलेगा।
एयरपोर्ट से बाहर नजर आई जेनिफर
कई दिनों तक चलने वाला ये इवेंट काफी शानदार बन चुका है, जिसने इंटरनेशनल लेवल पर ध्यान खींचा है और परफॉर्मर्स और मेहमानों की एक स्टार-स्टडेड लिस्ट भी आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में जेनिफर एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय देखने वालों को हाथ हिलाते और फ्लाइंग किस करते हुए नजर आई।
जस्टिन बीबर भी कर सकते हैं परफॉर्म
बता दें कि उदयपुर में जेनिफर लोपेज की ये पहली परफॉर्मेंस नहीं है। सिंगर ने इससे पहले 2015 में संजय हिंदुजा और अनु महतानी की शादी में परफॉर्म करके बाद चर्चा में आई थी। अब उनके फैंस और मेहमान बेसब्री से उनके स्टेज परफॉर्मेंस का इंतजार कर रहे हैं। कहा ये जा रहा है कि जेनिफर के साथ जस्टिन बीबर के भी परफॉर्म करने की उम्मीद है।
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का डांस हुआ वायरल
हॉलीवुड सिंगर जेनिफर के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी शादी में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। इस रॉयल वेडिंग से डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें वह रणवीर सिंह और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बॉलीवुड गाने झुमका गिरा रे पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जमकर थिरके।
Leave a comment