
HARYANA NEWS: हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला के रहने वाले एक युवक को कुछ युवकों द्वारा बंधक बना कर बेहरमी से पिटाई के बाद रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान दो दिन के बाद दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज पुलिस ने कर लिया है।
वहीं आज पुलिस द्वारा मृतक युवक का पोस्ट मार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। मृतक का नाम अजय उम्र 28 साल है वह परिवार में इकलौता बेटा ओर कमाने वाला दो बहनों और बूढ़ी मां का सहारा था।मृतक अजय की मां ने सांपला शहर पुलिस चौकी में शिकायत दी कि वह सांपला शहर के वार्ड 11 की रहने वाली है। उसका लड़का अजय 19 नंबर की शाम को छ बजे बाजार में कुछ सामान लेने गया था। वह काफी देर रात तक घर नहीं आया। उसके एक दोस्त ने घर पर आ कर खबर दी कि तीन युवक राहुल,रोहित,जाहिद उसके बेटे को जबरदस्ती उठा कर ले गए। उन्होंने जान से मारने को नीयत से उस पर काफी गंभीर चोटे मारी है। जिसे झज्जर मेरठ नेशनल हाई के नजदीक गिराया हुआ है। उसे घायल हालात में उठा कर पीजीआई में भर्ती करवाया गया जिसका इलाज दौरान सुबह मौत हो है।
जांच में जुटी पुलिस
उधर पुलिस जांच अधिकारी चंद्र पाल ने बताया कि अजय पुत्र जितेंद्र निवासी वार्ड की तीन युवकों द्वारा पिटाई किए जाने के बाद घायल हुए पीजीआई में इलाज दौरान मौत हो गई। इस संदर्भ में हत्या के मामले तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अभी आरोपियों को तलाश की जा रही है आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के पीछे के कारणों का पता चल पाएगा।
Leave a comment