
Convert AC To Air Purifier: सर्दियों का मौसम आते ही दिल्ली-NCR सहित कई राज्यों में वायु प्रदूषण का लेवल बढ़ गया है। इस वजह से लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घर के बाहर ही नहीं बल्कि अंदर भी एयर पॉल्यूशन का लेवल काफी ज्यादा है। ऐसे में साफ हवा के लिए आपको एक एयर प्यूरीफायर खरीदना फायदेमंद साबित हो सकता है। क्या हो अगर आपका AC ही एक एयर प्यूरीफायर की तरह काम करने लगे। एक ऐसे ही प्रोडक्ट की मदद से आपका AC एयर प्यूरीफायर में कन्वर्ट हो सकता है।
प्रोडक्ट एक काम कई
मार्केट में आपको एक खास कैटेगरी का एयर फिल्टर मिल सकता है, जो आपके एसी को एयर प्यूरीफायर में बदल देगा। Airth नाम की कंपनी ने ऐसा प्रोडक्ट्स बनाया है। इन प्रोडक्ट्स को आप स्प्लिट AC, विंडो AC और यहां तक की कूलर के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको उस कैटेगरी का फिल्टर खरीदना होगा। इन फिल्टर्स को इंस्टॉल करना भी बहुत आसान है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको गर्मियों और सर्दियों के लिए अलग-अलग एयर प्यूरीफायर का विकल्प मिल सकता है।
कैसे करें इस्तेमाल?
अगर आपके पास एक स्प्लिट एयर कंडीशनर है। ऐसे में आपको Airth का एयर प्यूरीफायर वर्जन खरीदना होगा। आपको इसे एसी के इंडोर यूनिट के ऊपर फिट करना होगा। कंपनी के अनुसार, ये प्रोडक्ट HEPA फिल्टर के साथ आता है, जो 99 परसेंट तक PM2.5 को रोकता है। इसे यूज करने के लिए आपको अपना एयर कंडीशनर फैन मोड में चलना होगा। स्प्लिट AC के लिए Air Purifier की कीमत 3,199 रुपये है. ये डिवाइस एक इंडिकेटर के साथ आता है, जो बताता है कि आपको अपना फिल्टर कब बदलना चाहिए।
Leave a comment