
UP News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में रह रहे घुसपैठियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने घुसपैठियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। सभी जिलाधिकारियों (DM) को आदेश दिया गया है कि ऐसे लोगों की पहचान तुरंत की जाए और किसी भी स्तर पर ढिलाई न बरती जाए।
योगी सरकार ने स्पष्ट किया है कि जिन लोगों पर अवैध तरीके से प्रदेश में रहने का शक है, उनकी पहचान जल्द से जल्द की जाए और इसके बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, अवैध घुसपैठियों को रखने के लिए अस्थाई डिटेंशन सेंटर बनवाने के निर्देश भी दिए गए हैं, जहां पहचान प्रक्रिया पूरी होने तक उन्हें रखा जाएगा।
घुसपैठियों को उनके देश वापीस भेजा जाएगा
सीएम योगी का संदेश स्पष्ट है कि पहचान प्रक्रिया पूरी होते ही सभी अवैध घुसपैठियों को उनके देश वापस भेजा जाएगा। इसके साथ ही सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को किसी तरह की राहत नहीं दी जाएगी।
इस कदम से प्रदेश में अवैध निवास और घुसपैठ को रोकने की कोशिश की जा रही है और प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
Leave a comment