
नई दिल्ली : पूरी दुनिया में कोरोना तबाही मचाने की चरम पर है. भारत भी इस मही महामारी से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. वहीं जबसे 2020 की शुरूआत हुई है तभी से कई बुरी खबरें सुनाई दे रही हैं. इसी बीच एक दुखद खबर और आई है. खबर ये है कि, पाकिस्तान में रिहायशी इलाके में प्लेन क्रैश हो गया. इस दुर्घटना में अब तक 82 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस भीषण हादसे पर बॉलिवुड सिलेब्स ने दुख जताया है.
आपको बता दें कि, पाकिस्तान में शुक्रवार को भीषण विमान हादसा हो गया. कोरोना लॉकडाउन के बाद डोमेस्टिक फ्लाइट सर्विस नॉर्मल होते ही कराची में प्लेन क्रैश हो गया. यह दुर्घटना जिन्ना इंटरनैशनल एयरपोर्ट के पास हुई. इस फ्लाइट में 99 लोग सवार थे, जिनमें से 82 लोगों के मरने की खबर है. इस हादसे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बॉलिवुड सिलेब्स ने सोशल मीडिया पर दुख जताया है.
बता दें कि, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, पाकिस्तान में एक विमान दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान से गहरा दुख हुआ. मृतकों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदना, और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना.
एक्टर अनिल कपूर ने ट्वीट कर कहा,कराची में प्लेनक्रैश के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. उन सभी परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं जिन्होंने प्रियजनों को खो दिया है और जो घायल हुए हैं, उनके शीघ्र बचाव और स्वस्थ होने के लिए मेरी प्रार्थना भेज रहे हैं.
एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा, दुखद #PIAPlaneCrash के बारे में जानकर दुख हुआ. यह बहुत दुख की बात है. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया, उनके लिए मेरी हार्दिक संवेदना और प्रार्थना. भगवान उन्हें इस दुखद नुकसान से निपटने की ताकत दे. घायलों के लिए प्रार्थना की.
निमरत कौर ने ट्वीट कर कहा, कराची में विमान दुर्घटना के बारे में जानने के लिए गहन पीड़ा. ईश्वर सभी पीड़ित परिवारों और प्रियजनों के साथ रहें. मेरी हार्दिक संवेदना और प्रार्थना.
Leave a comment