
Shahbaz Sharif MP: 07 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है। जिसके बाद से , पाकिस्तान में खौफ का माहौल छा गया। इस बीच, नेशनल असेंबली में सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद और पूर्व मेजर ताहिर इकबाल पाकिस्तानी संसद में फूट-फूटकर रो पड़े। उन्होंने संसद में कहा 'मैं दुआ करता हूं कि अल्लाह पाकिस्तानी अवाम की हिफाजत करे।'
ताहिर इकबाल का भावुक बयान
08 मई को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के सांसद और पूर्व मेजर ताहिर इकबाल ने ऑपरेशन सिंदूर के प्रभाव पर बात करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने भारत के हमलों को “अनुचित” करार और कहा पता नहीं अल्लाह कब सुनेगा।' साथ ही उन्होंने भावुक होकर कहा कि मैं अल्लाह से पाकिस्तानी अवाम की हिफाजत करने की दुआ करता हूं।
बता दें, ताहिर इकबाल का यह भावुक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस बयान पर एक यूजर ने लिखा कि पाकिस्तानी संसद में रोना शुरू हो गया। भारत का ऑपरेशन सिंदूर इतना जबरदस्त था कि ये लोग गिड़गिड़ा रहे हैं।
Leave a comment