“पाकिस्तान के अब गिने-चुने दिन रह गए”, अयोध्या में बोले CM योगी आदित्यनाथ

“पाकिस्तान के अब गिने-चुने दिन रह गए”, अयोध्या में बोले CM योगी आदित्यनाथ

CM Yogi In Ayodhya: शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे। अयोध्या धाम में 'श्री हनुमत कथा मण्डपम' के लोकार्पण समारोह में शामिल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या की गौरव यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमने अपने संकल्प को सिद्ध करते हुए अयोध्या की कायाकल्प को बदलकर रख दिया। उन्होंने कहा कि अयोध्या को उसका गौरव वापस दिलाया। उन्होंने कहा कि आपको याद होगा कि तरह प्रधानमंत्री ने जिस भव्य मंदिर की आधार शिला रखी थी आज उसकी पताका लहरा रही है।

"ये नया भारत है। नया भारत किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन कोई छेड़ता है तो उसको छोड़ता भी नहीं है। भगवान हनुमान ने भी यही कहा था। जब वे रावण के सामने आए, तो रावण ने उनसे पूछा कि उन्होंने उनके बेटे को क्यों मारा? उन्होंने कहा कि उन्होंने उसे (अक्षयकुमार को) नहीं मारा, बल्कि केवल प्रतिशोध लिया और वह (अक्षयकुमार) इसलिए मर गए क्योंकि उनमें कोई ताकत नहीं थी।

CM योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा?

CMयोगी आदित्यनाथने कहा, “भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान पर हमला नहीं किया। उन्होंने हमारे निर्दोष लोगों पर हमला किया और उनका धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सैन्य कार्रवाई में 124 से अधिक आतंकवादी मारे गए। इसलिए, यह भारत की गलती नहीं है। यह भारत के उन लोगों की गलती है जो पाकिस्तान में बैठे हैं और आतंकवादियों को पनाह दे रहे हैं और आतंकवाद को पाल रहे हैं। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को ले डूबेगा। पाकिस्तान के दिन अब गिने-चुने रह गए हैं। पाकिस्तान 75 साल बहुत जी चुका। अब समय आ गया है। उसे अपनी ही करनी की सजा भुगतनी पड़ रही है क्रियाएं।“

Leave a comment