
Terrorist Attack in Pahalgam: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच जारी है। सुरक्षबलों लगातार घाटी में आतंकवादियों की तालाश में जगह-जगह सर्च अभियान चल रही है। इसी बीच एक बड़ी खबर समाने आई है। इस हमले में शामिल एक आतंकवादी के तार पाकिस्तानी सेना से जुड़े होने के संकेत मिल रहे हैं। फिलहाल, इस पर कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। बता दें कि जांच एजेंसियों ने हमले के बाद आतंकवादियों के तीन स्केच जारी के किए थे।
पहलगाम में हुए हमले शामिल एक आतंकवादी की पहचान हाशिम मूसा के रूप में हुई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जांच में पता चला है कि पाकिस्तान सेना के स्पेशल फोर्सेज का हाशिम मूसा पूर्व पैरा कमांडो रह चुका है। इन दिनों मूसा लश्कर के साथ काम कर रहा है और इसे जम्मू-कश्मीर में दहशत फैलाने के इरादे से घाटी में भेजा गया था। बता दें कि एसएसजी के पैरा कमांडो कोवर्ट ऑपरेशन में माहिर होते हैं। वो बड़े हथियारों के साथ-साथ हैंड कॉम्बेट भी जानते हैं। इसके अलावा नेविगेशन और सर्वाइवल स्किल्स प्रशिक्षित होते हैं।
घाटी में हुए कई हमले में शामिल है मूसा
जानकारी के अनुसार, साल 2024 के अक्टूबर महीने में गगनगीर में हुए आतंकी हमले में भी मूसा का नाम सामने आ रहा है। इस हमले 6 गैर स्थानीय और एक डॉक्टर की मौत हो गई थी। इसके साथ ही वह बारामूला के बूता पाठरी के हमले में भी शामिल था, जहां दो सैन्य कर्मियों और एक आम नागरिक की मौत हो गई थी।
Leave a comment