
Owaisi In Bihar: बिहार के किशनगंज में शनिवार को वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में लोकसभा सांसद और पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बिहार की विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा किये वही बी टीम है,जिसने वक्फ संशोधन अधिनियम को प्रधानमंत्री मोदी के सामने फाड़ दिया था। आप लोग तो 'ए टीम' थे, लेकिन आपने कुछ नहीं किया, बस तीन मिनट बोले और बैठ गए। दरअसल, ओवैसी को विपक्ष के द्वारा भाजपा की बी-टीम कहा जाता है। इसी पर तंज कसते हुए ओवैसी ने राजद और कांग्रेस पर हमला बोला।
ओवैसी ने क्या कहा?
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले AIMIM के द्वारा किशनगंज में शक्ति प्रदर्शन किया गया। वक्फ कानून के खिलाफ आयोजित इस सभा में भारी भीड़ देखने को मिली, जिससे राजद और कांग्रेस की टेंशन बढ़ने वाली है। इस सभा के दौरान ओवैसी ने राजद और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। दरअसल, राजद और कांग्रेस के द्वारा ओवैसी को BJPकी बी-टीम बताया जाता रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में AIMIM ने बिहार में पांच सीटों पर जीत हासिल की थी। जिसका सबसे बड़ा नुकसान राजद और कांग्रेस को हुआ था। विपक्षी दलों के इन्हीं आरोपों पर ओवैसी ने पटलवार करते हुए कहा कि इस बार फिर वे (विपक्षी दल) आएंगे और कहेंगे कि हम BJP की 'बी टीम' हैं। ये वही बी टीम है,जिसने वक्फ संशोधन अधिनियम को प्रधानमंत्री मोदी के सामने फाड़ दिया था। आप लोग तो 'ए टीम' थे, लेकिन आपने कुछ नहीं किया, बस तीन मिनट बोले और बैठ गए। इसके आगे ओवैसी ने आगामी विधानसभा चुनाव में AIMIM को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि कई पार्टियां आकर लोगों को पैसे देंगी। पैसे ले लेना लेकिन वोट AIMIM को ही देना।
इसी साल होना है चुनाव
गौरतलब है कि बिहार में इसी साल के अंत तक बिहार विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरु कर दी है। सूबे में मुस्लिमों की संख्या करीब 17 फिसदी है। ऐसे में तमाम दलों का यह प्रयास है कि मुस्लिमों का वोट उनके पक्ष में जाए। लेकिन ओवैसी ने सभी दलों की नींद हराम कर दी है। 2020 विधानसभा चुनाव में AIMIM ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसका सबसे बड़ा नुकसान महागठबंधन को हुआ था। ऐसे में ओवैसी ने सीमांचल के अलावा मिथिलांचल में भी चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।
Leave a comment