
लेटेस्ट OPPO A9 2020 के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने बजट सेगमेंट के ग्राहकों के लिए भी एक शानदार कैमरा पेश किया गया है। नए इनोवेशन जैसे कि 10X हाइब्रिड ज़ूम, 20X डिजिटल ज़ूम, राइज़िंग कैमरा और नवीनतम शार्क-फ़िन कैमरा लाकर कंपनी हर सेगमेंट के ग्राहक के दिल में जगह बना रही है।
आज कल हर एक स्मार्टफोन ब्रांड कैमरा तकनीक के मामले में एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश में लगे हैं और इस कारण मोबाइल कैमरा को लेकर लगातार नए इनोवेशन किए जा रहे हैं। सेल्फी के इस दौर में किसी भी स्मार्टफोन की लोकप्रियता इसी बात पर निर्भर करती है कि उसका कैमरा कितना शानदार है। ऐसे में OPPO अपनी कैमरा टेक्नोलॉजी पर लगातार नए-नए इनोवेशन्स कर रहा है। अपने मोबाइल फोन के ज़रिए कई नए इनोवेशन जैसे कि 10X हाइब्रिड ज़ूम, 20X डिजिटल ज़ूम, राइज़िंग कैमरा और नवीनतम शार्क-फ़िन कैमरा लाकर कंपनी हर सेगमेंट के ग्राहक के दिल में जगह बना रही है। लेटेस्ट OPPO A9 2020 के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने बजट सेगमेंट के ग्राहकों के लिए भी एक शानदार कैमरा पेश किया है।
विभिन्न शूटिंग एंगल्स और परिदृश्यों के लिए आपकी जरूरतों के हिसाब से A9 2020 में क्वाड कैमरा सेटअप (48MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP) पेश किया गया है। 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस 119 डिग्री एंगल के ज़रिए बेहतरीन लैंडस्केप पिक्चर्स लेने में मदद करता है। डिवाइस का 2MP का पोर्टेट लेंस और 2MP का मोनो लेंस 7 पोर्ट्रेट फिल्टर्स के साथ मिलकर स्मार्टफोन फोटोग्राफी के शौकीनों के एक्सपीरिएंस को और बेहतरीन बनाते हैं। डिवाइस में कई आर्टिस्टिक पोर्टेट स्टाइल भी दिए गए हैं। अल्ट्रा नाइट मोड 2।0 की मदद से ये डिवाइस कम रोशनी में भी आश्चर्यजनक रूप से क्लियर और शार्प पिक्चर्स लेने में सक्षम है। इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) फीचर मूवमेंट के दौरान पिक्चर्स लेना पसंद करने वालों के लिए इस फोन को खास बनाता है। इस फीचर के ज़रिए आप रनिंग, प्लेइंग या डांसिंग करते समय भी परफेक्ट शॉट्स और स्थिर वीडियोज़ बना सकते हैं।
Leave a comment