Olympics: लवलीन को सेमीफाइनल में मिली हार, कांस्य पदक पर कब्जा

Olympics: लवलीन को सेमीफाइनल में मिली हार, कांस्य पदक पर कब्जा

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में एक बार फिर भारत को गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया है. भारत की स्टार बॉक्सर लवलीन बोहरगोहन ने सेमीफाइनल में शानदार किया. लेकिन मुकाबला नहीं जीत सकी. सेमीफाइनल में लवलीना को तुर्की की वर्ल्ड नंबर-1 मुक्केबाज बुसेनाज सुरमेनेली को हाथों 5-0 से शिकस्त झेलनी पड़ी है.इसके साथ लवलीन को कांस्य पदक से ही संतुष्ट करना पड़ा था.

सेमीफाइनल में हार के बाद लवलीना का गोल्ड जीतने का सपना टूट गया है. लवलीन को अब कांस्य पदक के साथ ही संतुष्ट ही करना पड़ेगा. इसी के साथ लवलीना बोरगोहेन को ओलंपिक मुक्केबाजी इवेंट में पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय बॉक्सर बन गई हैं. मुक्केबाजी में सबसे पहले विजेंदर सिंह ने बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. इसके साथ ही लंदन 2012 में एमसीसी मैरीकॉम ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था.

टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में लवलीना ने शानदार खेल दिखाया है. पहले राउंड से ही लवलीना ने आक्रामक खेल दिखाया. लेकिन तुर्की के खिलाड़ी का पलड़ा शुरु से हावी रहा है. लवलीना को पहले राउंड में दो जजों ने 26-26, जबकि बाकी के तीन जजों ने 25-25 अंक दिए थे. इसके साथ ही बुसेनाज सुरमेनेली को 30 अंक मिले है. इसके साथ ही बुसेनाज सुरमेनेली को बेहतर मुक्केबाज माना गया है.

पहले राउंड में लवलीना ने आक्रामक होकर खेलने की कोशिश की, लेकिन तुर्की मुक्केबाज का पलड़ा भारी रहा. इस दौरान लवलीना ने कुछ सॉलिड लेफ्ट और राइट अपर कट जड़े. वहीं, सुरमेनेली ने भी कुछ सॉलिड पंच जड़े. पहले रांउड में पांचों जजों ने विपक्षी मुक्केबाज को बेहतर माना.

Leave a comment