
नई दिल्ली: टोक्यो में भारतीय पुरूष हॉकी टीम के इतिहास रचने के बाद महिलाओं ने भी टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारतीय महिला टीम ने क्वार्टर में फाइनल में विश्व की 4 वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है. भारत की तरफ से गुरजीत कौर ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
इसके साथ ही भारतीय टीम की गोलकीपर सविता पूनिया शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे मैच में कुल 9 बेहतरीन बचाव किए है. भारतीय महिला टीम का समाना 4 अगस्त को अर्जेंटीना से होगा. वहीं भारतीय पुरुष टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. भारतीय पुरुष टीम ने क्वार्टर फाइनल में इंग्लैड की टीम हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है. इनका मंगलवार को विश्व की नंबर एक टीम बेल्जियम के साथ होगा.
क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने पहले क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ी के पास गोल करने के कई मौके समाने आए थे. लेकिन भारतीय टीम गोल करने से चूक गई. वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के पास भी गोल करने के कई मौके आए लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम भी गोल करने में असफल रहे. वहीं दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय टीम पर हावी रही है. लेकिन इसी बीच भारतीय टीम ने 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर में गोल कर दिया और भारत को बढ़त दिला दी.
Leave a comment