KIIT में फिर एक नेपाली छात्रा की मौत, प्रियाशा शाह ने हॉस्टल में की खुदकुशी; कुछ महीनों में दूसरा मामला

KIIT में फिर एक नेपाली छात्रा की मौत, प्रियाशा शाह ने हॉस्टल में की खुदकुशी; कुछ महीनों में दूसरा मामला

KIIT Nepali Girl Suicide:ओडिशा के फेमस कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में एक बार फिर दुखद घटना सामने आई है। नेपाल के बीरगंज की रहने वाली प्रियाशा शाह नाम की स्टूडेंट की हॉस्टल में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वह यूनिवर्सिटी के हॉस्टल नंबर-4में रह रही थी।

बचा दें कि,प्रियाशा KIIT में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की first year की स्टूडेंट थी। गुरुवार शाम करीब 7बजे हॉस्टल में जब अटेंडेंस ली जा रही थी, तब वह बाहर नहीं आई। जब उसका कमरा चेक किया गया, तो वह फंदे से लटकी हुई मिली। हॉस्टल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। पुलिस कमिश्नर एस. देवदत्त सिंह ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल इसे संदिग्ध (unnatural) मौत का मामला माना जा रहा है।

शव एम्स में रखा गया, नेपाल से आ रहा है परिवार

प्रियाशा का शव भुवनेश्वर के एम्स हॉस्पिटल में रखा गया है। उसके पिता और रिश्तेदार शुक्रवार दोपहर तक नेपाल से भुवनेश्वर पहुंचेंगे। पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंपा जाएगा।

नेपाल दूतावास ने जताया दुख, ओडिशा सरकार ने दिया भरोसा

इस घटना पर नेपाल दूतावास ने दुख जताया है और कहा है कि वे ओडिशा सरकार के लगातार संपर्क में हैं। वहीं राज्य सरकार ने भी कहा है कि दुख की इस घड़ी में परिवार को पूरा सहयोग दिया जाएगा।

सरकार और प्रशासन ने कहा- होगी निष्पक्ष जांच

राज्य के सूचना विभाग के मुताबिक, सीनियर अफसर मौके पर पहुंच चुके हैं और पूरे मामले की जांच चल रही है। पुलिस कमिश्नर, डीसीपी और एडिशनल कलेक्टर ने घटनास्थल का जायज़ा लिया है। सरकार ने भरोसा दिलाया है कि जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी एक नेपाली छात्रा की हुई थी मौत

कुछ महीने पहले भी इसी यूनिवर्सिटी की एक नेपाली छात्रा की हॉस्टल में मौत हो गई थी। उस केस की जांच अभी पूरी नहीं हुई थी कि अब ये नया मामला सामने आया है। इससे यूनिवर्सिटी के सेफ्टी सिस्टम पर सवाल उठने लगे हैं।

पुलिस और फॉरेंसिक टीमें जांच में जुटीं

फिलहाल इंफोसिटी थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम इस केस की बारीकी से जांच कर रही हैं। ये जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या प्रियाशा किसी टेंशन या प्रेशर में थी या फिर इसके पीछे कुछ और वजह है।

Leave a comment