
Sameer Khakkar Passed Away: बॉलीवुड के जाने माने टीवी और फिल्म एक्टर समीर खाखर अब हमारे बीच नहीं रहे। 15 मार्च यानी की आज 71 साल की उम्र में एक्टर का निधन हो गया है। समीर खक्कड़ 80 के दशक में दूरदर्शन के पॉपुलर सीरियल नुक्कड़ में शराबी शख्स खोपड़ी का बेहद फेमस किरदार निभाने के लिए जाने जाते थे। समीर खक्कड़ के भाई गणेश खक्कड़ ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए समीर के निधन की पुष्टि की है।
मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से हुई एक्टर की मौत
समीर खक्कड़ के भाई गणेश खक्कड़ एक्टर की मौत की वजहों की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया समीर खक्कड़ को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। कल दोपहर में उन्हें जब सांस लेने में दिक्कत हुई तो उन्हें बोरिवली के एमएम अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां वे बेहोश हो गये और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। बाद में मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के चलते आज सुबह 4.30 बजे उनका निधन हो गया.उनका अंतिम संस्कार बोरिवली के बाभई नाका श्मशान भूमि में किया जाएगा।
मुंबई में अकेले रहते थे समीर खाखर
बताया जा रहा है कि समीर मुंबई के बोरिवली के आईसी कॉलनी में अकेले रहते थे। समीर खाखर की पत्नी अमेरिका में रहती हैं। समीर के अंतिम संस्कार बोरिवली के बाभई नाका श्मशान भूमि में किया जाएगा।
Leave a comment