
नई दिल्ली: क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा टूर्नामेंट आईपीएल के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे है। इसकी शुरूआत 26 मार्च से होने वाली है। इस बार का टूर्नामेंट बेहद रोमांच से भरा रहने वाला है। इस बार आईपीएल में 10 टीमें खेलती दिखाई देंगी। इसके साथ ही एक अहम बदलाव किया गया है कि अगर कोविड-19 के चलते कोई टीम प्लेइंग इलेवन उतारने में असमर्थ है तो बीसीसीआई उस मैच को दोबारा आयोजित करेगा। अगर कोरोना संक्रमण के कारण मैच पुनर्निर्धारित नहीं हो पाता है, तो उसे तकनीकी समिति के पास भेजा जाएगा।
जानकारी के अनुसार रेफरल (डीआरएस) की संख्या में वृद्धि है, जिसे अब एक से बढ़ाकर दो कर दिया गया है. बीसीसीआई ने हाल ही में मेरिलबोन क्रिकेट क्लब द्वारा जारी नए सुझाव का समर्थन करते हुए यह निर्णय लिया है। बीसीसीआई ने टीमों को सूचित किया है कि कैच आउट होने पर नया बल्लेबाज बल्लेबाज स्ट्राइक लेगा, भले ही बल्लेबाजों ने क्रीज पार कर ली हो। सिवाय इसके कि यह ओवर की अंतिम गेंद हो।
बीसीसीआई ने यह भी कहा है कि प्लेऑफ/फाइनल में सुपर ओवर के जरिए टाई रोकना संभव नहीं हुआ, तो लीग में उच्च स्थान हासिल करने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। यदि परिस्थितियां विजेता को निर्धारित करने के लिए उपलब्ध समय के भीतर सुपर ओवर या उसके बाद के सुपर ओवर की अनुमति नहीं देती है, तो रेगुलर सीजन के अंत में जो टीम लीग तालिका में उच्च स्थान पर रही होगी, वह प्ले-ऑफ मैच का विजेता माना जाएगा।
Leave a comment