DDLJ Is Going To Release In 18 Countries : अब 18 देशों में रिलीज होने जा रही है फिल्म डीडीएलजे, जानें कौन से है वो देश

DDLJ Is Going To Release In 18 Countries : अब 18 देशों में रिलीज होने जा रही है फिल्म डीडीएलजे, जानें कौन से है वो देश

नई दिल्ली :बॉलीवुड के किंग खान यानि की शाहरुख खान और मशहूर एक्ट्रेस काजोल की आइकॉनिक फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के 25साल पूरे हो चुके है. वहीं इस फिल्म के लिए फैंस में अभी भी वही क्रेज़ है जो कि पहले हुआ करता था. इसी बीच खबर ये है कि, ये फिल्म इसी साल एक बार फिर से रिलीज होने जा रही है. इस बार डीडीएलजे 18देशों में रिलीज होगी.

आपको बता दें कि, फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने बताया है कि, शाहरुख-काजोल की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को 18 देशों में फिर रिलीज करने की तैयारी है. इस लिस्ट में अमेरिका, यूके, यूएई, साउदी अरब, कतर, मॉरिशियस, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, फिजी, जर्मनी, नॉरवे, स्वेडन, स्पेन, स्विट्जरलैंड, इस्टोनिया और फिनलैंड में रिलीज किया जाएगा.

वहीं फिल्म डीडीएलजे का क्रेज सिर्फ हिंदुस्तान तक सीमित नहीं है, बल्कि इस फिल्म ने समाज के वर्ग का दिल जीता है. इस फिल्म ने पूरी दुनिया को प्यार का सही मतलब बताया है. बता दें कि, इस फिल्म को 25 साल पूरे हो गए हैं, जिसके चलते शाहरुख और काजोल को भी एक खास सम्मान दिया जाएगा. पहली बार बॉलीवुड की इस आइकॉनिक फिल्म को लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में सम्मान मिलने जा रहा है.

साथ ही ये बताया जा रहा है कि, शाहरुख-काजोल का खूबसूरत स्टैच्यू लगाया जाएगा. वहीं हार्ट ऑफ लंदन बिजनेस एलायंस की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि, इस बार दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का भी एक सीन 'सीन्स इन द स्क्वायर' में शामिल किया जाएगा.

Leave a comment