राजस्थान ही नहीं इन जगहों पर भी है बाबा खाटू श्याम के मंदिर, रोजाना उमड़ती है भारी भीड़

राजस्थान ही नहीं इन जगहों पर भी है बाबा खाटू श्याम के मंदिर, रोजाना उमड़ती है भारी भीड़

Khatu Shyam Mandir: कहते हैं हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम हमारा। खाटू श्याम जी को भगवान कृष्ण का कलयुग अवतार माना जाता है। दरअसल, खाटूश्याम बाबा की अपार शक्ति और क्षमता देखकर भगवान श्री कृष्ण ने उन्हें कलयुग में अपने नाम से पूजे जाने का वरदान दिया था। कहते हैं खाटू श्याम जी कभी अपने भक्तों को अकेला नहीं छोड़ते और जब भी भक्त जीवन की परिस्थितियों से हार मानते हैं तो खाटू श्याम जी उनका सहारा बन जाते हैं। राजस्थान के सीकर का बाबा खाटू श्याम के मंदिर पर हर रोज भारी संख्या में भीड़ होती है। बाबा खाटू श्याम का ये मंदिर काफी फेमस है और स्थानीय लोगों के अलावा दूर-दूर से भक्त दर्शन करने आते हैं। लेकिन क्या आपको पता है खाटू श्याम का मंदिर सिर्फ राजस्थान में ही नहीं कुछ और जगहों पर भी है।

दिल्ली के खाटू श्याम

आप भी अगर खाटूश्याम के भक्त हैं और आप राजस्थान की ट्रिप प्लान नहीं कर पा रहे हैं और दिल्ली के रहने के वाले हैं तो आप दिल्ली के ही अलीपुर में बने हुए खाटू श्याम में जाकर बाबा के दर्शन कर सकते हैं। ये भव्य मंदिर जीटी करनाल रोज के तिबोली गार्डन के पास है।

कटिहार के खाटू श्याम

दिल्ली के साथ साथ बिहार के कटिहार में भी खाटू श्याम का प्रसिद्ध मंदिर है। ये मंदिर कटिहार के बड़ा बाजार में स्थित अड़गड़ा चौक में हैं। ये मंदिर काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और यहां कई सारे भव्य धार्मिक आयोजन भी किए जाते हैं।

कोलकाता के खाटू श्याम

राजस्थान, दिल्ली, बिहार के अलावा कोलकाता में भी खाटू श्याम जी का मंदिर है। दरअसल, कोलकाता के धुसरीधाम बांगुर श्याम जी मंदिर की काफी ज्यादा मान्यता है। ये आलमबाजार का काफी पुराना मंदिर है। जानकारी के अनुसार, एकादशी के मौके पर यहां बाबा खाटू श्याम का खास श्रंगार किया जाता है और भोग लगाया जाता है।

Leave a comment