HARYANA NEWS: रोहतक में दीपेंद्र हुड्डा ने किया बड़ा दावा, कहा- इस बार इंडिया गठबंधन हरियाणा की दस की दस सीट जीतेगी

HARYANA NEWS: रोहतक में दीपेंद्र हुड्डा ने किया बड़ा दावा, कहा- इस बार इंडिया गठबंधन हरियाणा की दस की दस सीट जीतेगी

HARYANA NEWS: हरियाणा के रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और उन्होंने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को आड़े हाथों लिया है। आज दीपेंद्र सिंह हुड्डा महम हल्के के दर्जनभर के गांव के चुनाव प्रचार के द्वारा जनसभाएं कर रहे है।

कांग्रेस प्रत्याशी ने कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने और किरण चौधरी और कैप्टन अजय यादव को नाराजगी को लेकर भी प्रतिक्रिया रखी। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस बार लोगों को भारी जन समर्थन मिल रहा है। मैं अपने द्वारा किए गए कामों को लेकर जनता के बीच जा रहा हूं। मैं इस क्षेत्र को लेकर योजनाएं ला सकता हूं उस बात को जनता के सामने रख रहा हूं।

भाजपा के 400 पार नारे पर बोले दीपेंद्र हुड्डा

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी 400 पार के नारे को लेकर कहा कि बीजेपी चार सौ पार इसलिए कह रहे है ताकि इनके नेता और आरएसएस के लोग बाबा साहेब के आरक्षण को खत्म कर सके। मगर हम बाबा साहेब के द्वारा आरक्षण को खत्म नहीं होने देंगे। अमित शाह की आरक्षण खत्म होने वीडियो इंडी गठबंधन के द्वारा झूठ फैलाई जा रही है। अमित शाह ही नहीं बल्कि इस यह बात इनके नेता आरक्षण खत्म करने को लेकर कई बार कर चुके है। मगर दो चरण के चुनाव के बाद उनकी भाषा में परिवर्तन देखने को मिला है। नरेंद्र मोदी द्वारा एक वर्ग विशेष को गहने और मंगल सूत्र पर नजर है।

हुड्डा ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

दीपेंद्र सिंह ने पीएम मोदी को निशाना साधते हुए कहा कि पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद इनके बयानों में कटुता और असत्य भाषणों में देखी जा सकती है। यह दो चरणों के चुनाव के बाद बीजेपी को बड़ी निशाना हाथ लगी है। वहीं हुड्डा परिवार पर वोट के लिए इमोशनल ब्लेक करने के आरोप पर कहा मैं अपने कामों को लेकर जनता के बीच जा रहा हूं जो मैंने काम करवाए है और करवाने है।

किरण चौधऱी और कैप्टन अजय यादव पर बोले दीपेंद्र

टिकटों के आबंटन को लेकर किरण चौधरी और कैप्टन अजय यादव की नाराजगी चल रही इस पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने सही उम्मीदवारों की घोषणा की है। राज बब्बर यूपी कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रह चुके देश के बड़े प्रदेश में काम किया। उनका अनुभव बहुत ही बढ़िया रहा है। वे पंजाबी समुदाय और ओबीसी ए वर्ग से भी है तो एक प्रकार से ओबीसी ए वर्ग का भी ध्यान रखा है।

Leave a comment