Nora Fatehi: नोरा फतेही की चमकी किस्मत, अब लीड रोल में नजर आएंगी 'दिलबर गर्ल'

Nora Fatehi: नोरा फतेही की चमकी किस्मत, अब लीड रोल में नजर आएंगी 'दिलबर गर्ल'

Nora Fatehi Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही का आज 31वां जन्मदिन है। सलमान खान के बिग बॉस रियलिटी शो के जरिए उन्होंने सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन, अब तक म्यूजिक विडोज और फिल्मों में साइड रोल प्ले करने वालीं 'दिलबर गर्ल' जल्द ही लीड रोल में नजर आने वाली हैं। नोरा के फैंस के लिए ये बड़ी खबर है। 

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोरा ने बताया कि वर्क फ्रंट पर बहुत सारी चीज़े चल रही हैं। इस साल मैं अपनी मौजूदगी को लेकर सारी कोशिशें करना चाहती हूं। मैं खुद को मिले मौकों और लोगों के सपोर्ट्स के लिए बहुत शुक्रगुजार हूं। मैं हर पल अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रही हूं।

उन्होंने कहा कि इस साल जो प्रोडक्ट्स लाइनअप हैं और उनका मुझे बेसब्री से इंतजार है। लोग इस बार मुझे कमर्शियल फिल्मों में लीड रोल करते हुए देखेंगे और मुझे अब इसका इंतजार नहीं हो रहा। ये वो साल है जिन लोगों के साथ मुझे काम करने मौका मिला है, मैं अक्सर उनके साथ काम करना चाहती थी।

सिर्फ 5 हज़ार रुपए लेकर आई थीं नोरा

आपको जानकर हैरानी होगी कि नोरा जब कनाडा से भारत आई थीं तो उनके पास केवल 5 हजार रुपये थे लेकिन आज वह करोड़पति है। उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल वाले दिनों का खुलासा किया था। रिपोर्ट के अनुसार, नोरा ने बताया था कि जब भारत आईं थी तो अपने साथ सिर्फ 5000 रुपए लेकर मुंबई पहुंचीं थीं। हालांकि, जिस एजेंसी के साथ वो काम कर रही थीं, उससे उन्हें हफ्ते के 3000 रुपए मिलते थे। उन्हें अपना दैनिक रूटीन उसी 3000 में मैनेज करना पड़ता था।

Leave a comment