
नई दिल्ली:भारत का पॉपलुर शो बिग बॉस लोगों के बीच लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। घर में आए दिन नई दोस्ती और नई दुश्मनी देखने को मिल रही है। वहीं शनिवार के एपिसोड में घर वालो ने सभी को चौका दिया है। ऐसे में सलमान खान में प्राइज मनी से 25 लाख रुपये कम कर दिए है।
ऐसा क्या हुआ ऐपिसोड में
दरअसल हर हफ्ते कि तरह इस हफ्ते भी एक कंटेस्टेंट घर से बेघर होने वाला था जिसमें सौंदर्या शर्मा, सुंबल तौकीर और अर्चना गौतम नॉमिनेट हुई थीं। लेकिन एलिमिनेशन टास्क को सलमान ने एक बड़ा ट्विस्ट दिया जिसमें कहा गया कि नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की तकदीर का फैसला उनके दोस्त करेंगे। सलमान ने कहा कि तीनों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को घर से एक साथी को चुनना था, जिसपर उन्हें भरोसा है। ऐसे में अर्चना गौतम ने प्रियंका को चुना, सौंदर्या शर्मा ने गौतम को और सुंबुल ने साजिद खान को चुना। लेकिन नॉमिनेशन के आखिर तक आते-आते सब चीजे बदल गई।
प्राइजमनीसेकाटे25 लाखरुपये
बता दें बिग बॉस हाउस में सलमान खान ने एक नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को एक कास्ट दिया था जिसमें कहा गया थी कि अगर कोई बजर नहीं बजा, तो एक सदस्य घर से बेघर होगा। लेकिन प्रियंका, गौतम और साजिद ने तीनों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को सेफ करने के लिए उनके लिए बजर बजा दिया और इस तरह सुंबुल, अर्चना और सौंदर्या सेफ हो गए।
ऐसे में इस हफ्ते भी घर से कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ है और तीनों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट सेफ हो गए है। लेकिन वही प्रियंका, गौतम और साजिद के फैसले की वजह से प्राइज मनी से 25 लाख रुपये कट गए है। जिस कारण घर में टेशन का माहौल हो गया है। प्रियंका ने कहा कि उन्हें अपने फैसले के बारे में एक बार सोच लेना चाहिए था। इस वजह से प्रियंका की शिव से भी जबरदस्त लड़ाई हो गई। वहीं, वीकेंड का वार में सलमान खान ने साजिद खान को भी आईना दिखाया और उन्हें खूब फटकार लगाई।
Leave a comment