सैफ पर हमला करने वाले शख्स का अभी तक नहीं मिला कोई सुराग, मुबंई पुलिस ने बनाई 35 टीमें

सैफ पर हमला करने वाले शख्स का अभी तक नहीं मिला कोई सुराग, मुबंई पुलिस ने बनाई 35 टीमें

Saif Ali Khan Latest News: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के बाद मुबंई पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। इस बाबत मुबंई पुलिस ने 35 टीमों को अलग-अलग काम पर लगाया है। गुरुवार को एक CCTV फुटेज भी सामने आई थी, जिसमें आरोपी सीढ़ियों से भागता दिखाई दे रहा है। हालांकि, सैफ अभी भी हॉस्पिटल में ही भर्ती हैं। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। माना जा रहा है कि वो आज हॉस्पिटल से घर आ सकते हैं। गौरतलब है कि सैफ पर चाकू से कई वार हुए थे। इस हमले में सैफ के गले और रीढ़ की हड्डी पर गंभीर चोटें आई थी।

पुलिस कार्रवाई करने में जुटी

बता दें, सैफ के हमले की खबर आते ही कयासों का दौर चलने लगा। सोशल मीडिया पर हमले को लेकर कई तरह की कहानियां तैरने लगी। हालांकि, गुरुवार शाम तक पुलिस ने हमले की पूरी कहानी बता दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी सैफ के घर में चोरी करने की मंशा आया था। इसी दौरान सैफ के घर में काम करने वाली से आरोपी की बहस होने लगी और तभी सैफ मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद आरोपी ने सैफ पर हमला बोल दिया। हालांकि, पूरी सच्चाई आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही सामने आएगी। आरोपी को पकड़ने के लिए करीब 35 टीमें काम पर लगी है। लेकिन अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है।

करीना कपूर का बयान आया सामने

सैफ अली खान पर हमले के बाद पहली बार उनकी पत्नी करीना कपूर खान की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने फैंस को धन्यवाद देते हुए लिखा, “हमारे परिवार के लिए ये काफी चैलेंजिंग दिन रहा। हम अभी भी चीजों को प्रोसेस करने की कोशिश ही कर रहे हैं। सोच रहे हैं कि आखिर ये सब हो कैसे गया। इस मुश्किल समय में, मैं मीडिया और पैपराजी से गुजारिश करना चाहती हूं कि किसी भी तरह की अफवाह को न बढ़ाएं। साथ ही ऐसी कोई कवरेज न करें जो सही नहीं।”

Leave a comment