नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैसे मची भगदड़? दिल्ली पुलिस की जांच रिपोर्ट में हुआ 3 मुख्य कारणों का खुलासा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैसे मची भगदड़? दिल्ली पुलिस की जांच रिपोर्ट में हुआ 3 मुख्य कारणों का खुलासा

New Delhi Railway Station Stampede Case: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15फरवरी शनिवार रात हुई भगदड़ में 18लोगों अपनी जान गवा चुके हैं। जबकि कई अन्य लोग  घायल हुए हैं। इस भगदड़ के बाद से दिल्ली पुलिस और रेलवे प्रशासन जांच में जुट चुका है। शुरुआती जांच में हादसे के तीन कारणों का जिक्र किया गया हैं। 

भीड़ को संभालनेकी व्यवस्था नहीं

दिल्ली पुलिस की जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि भारी भीड़ को संभालने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे। पुलिस ने बताया कि प्रयागराज जाने वाली तीन ट्रेनों के लेट होने की वजह से हजारों यात्री स्टेशन पर जमा हो गए। जिस वजह से भीड़ जमा हो गई। इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी भी मौजूद नहीं थे।

ट्रेन अनाउंसमेंट की वजह से मची भगदड़

दिल्ली पुलिस की जांच में सामने आया कि एक ट्रेन अनाउंसमेंट की गड़बड़ी की वजह से भगदड़ मची थी। दरअसल, उस समय प्लेटफार्म नंबर 14पर प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी। वहीं, प्लेटफार्म नंबर 15पर जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस खड़ी थी। लेकिन अचानक प्लेटफॉर्म नंबर 16पर प्रयागराज स्पेशल ट्रेन के पहुंचने की अनाउसमेंट हुई। चूंकि स्टेशन पर मौजूद सभी यात्री महाकुंभ जा रहे थे। इसलिए ये अनाउसमेंट सुन सभी प्लेटफॉर्म 16की तरफ दौड़ पड़े। जिस वजह से अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ शुरू हो गई।

प्रशासन की लापरवाही बनी वजह

जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि महाकुंभ के चलते वीकेंड पर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा थी। जिसके लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती नहीं की गई थी। इसके अलावा यात्रियों को सही सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम की भी व्यवस्था नहीं थी।

फिलहाल, दिल्ली पुलिस आगे की जांच में जुटी में जुटी हुई है। जांच एजेंसियां CCTV फुटेज खंगाल रही हैं। इसके अलावा जांच की गति को बढ़ाने के लिए रेलवे, पुलिस और आरपीएफ की अलग-अलग टीमें भी बनाई गई हैं।

Leave a comment