जनवरी 2020 में लॉन्च होंगी नई कारें

जनवरी 2020 में लॉन्च होंगी नई कारें

नए साल की शुरुआत कार लवर्स के लिए शानदार होगी। 2020 के पहले ही महीने में 5 नई कारें बाजार में एंट्री करने वाली हैं। इनमें बहुप्रतीक्षित प्रीमियम हैचबैक, सब-कॉम्पैक्ट सिडैन, प्रीमियम एमपीवी और इलेक्ट्रिक एसयूवी शामिल हैं

ह्यूंदै ऑरा ने हाल में अपनी इस नई सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार से पर्दा उठाया है। यह नई कार 21 जनवरी 2020 को लॉन्च होगी।

टाटा अल्ट्रॉज मोटर्स की बहुप्रतीक्षित प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज 22 जनवरी को लॉन्च होगी। मारुति बलेनो और ह्यूंदै आई20 जैसी गाड़ियों की टक्कर में आने वाली यह कार बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आएगी।

सेल्टॉस एसयूवी के बाद किआ मोटर्स अब प्रीमियम एमपीवी ला रहा है। कार्निवल भारत में किआ का दूसरा प्रॉडक्ट होगी। यह लग्जरी एमपीवी 6,7 और 8 सीटर सीटिंग ऑप्शन में उपलब्ध होगी कार्निवल को जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है।

टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक मोटर्स ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सॉन ईवी से हाल में पर्दा उठाया है। यह टाटा मोटर्स की पहली कार है, जिसमें कंपनी की नई जिप्ट्रॉन इलेक्ट्रिक पावरट्रेन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। इलेक्ट्रिक नेक्सॉन जनवरी में लॉन्च होगी।

हेक्टर के बाद जेडएस ईवी इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी मोटर का भारत में दूसरा प्रॉडक्ट होगी। एमजी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 5 दिसंबर को पेश किया था, जबकि इसकी लॉन्चिंग जनवरी 2020 में होगी।

Leave a comment