
IED Blast In Sukma: नक्सलियों के खिलाफ चल रहे सुरक्षाबलों की कार्रवाई से माओवादी बौखला गए हैं। सोमवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में इसी बौखलाहट का उदाहरण देखने को मिला। कोंटा के पास फंडीगुड़ा इलाके में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट को अंजाम दिया है। इस ब्लास्ट के जद में आने से कोंटा एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे शहीद हो गए हैं। वहीं, इस नक्सल हमले में कई अन्य जवान घायल हो गए हैं। हालांकि, सभी घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार, घायल जवान खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। ब्लास्ट की सूचना मिलते ही भारी संख्या में सुरक्षाबल मौके पर पहुंच चुके हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में सुरक्षाबलों ने माओवादियों के दो बड़े कमांडरों को मार गिराया है, जिससे वो बौखलाए हुए हैं।
नक्सलियों की कमर टूटी!
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की कमर तोड़ दी है। जिन इलाकों में कभी पुलिस भी जाने से डरती थी, आज वहां सुरक्षाबलों के कैंप लग रहे हैं। यही कारण है कि नक्सली बौखला गए हैं। वो एक ओर सीजफायर की मांग कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर गस्त कर रहे सुरक्षबालों पर कायराना हमला कर रहे हैं। 5 जून को माओवादियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर टेंटू लक्ष्मी नरसिम्हा चालम उर्फ गौतम उर्फ सुधाकर उर्फ रामकृष्ण नायडू को बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया में सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। तीन दिन चले मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली सुधाकर सहित 7 माओवादियों का एनकाउंटर किया गया था। इससे पहले CPI(M) का महासचिव बसवराजू को DRG के जवानों को मार गिराया था।
Leave a comment