
नई दिल्ली: कोरोना काल के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 11वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीमऔर सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. यह मैच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला बेहद रोमांच से भरा रहने वाला है. दिल्ली की टीम इस सीजन में दमदार खेला दिखा रही है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अभी भी इस सीजन में पहली जीत के लिए इंतजार है.
आईपीएल के 13वें सीजन में दोनों टीम अबतक 2मैच खेल चुकी है. दिल्ली की टीम को दोनों मैच में जीत मिली है. तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अभी भी इस सीजन में पहली जीत के लिए इंतजार है. आईपीएल में दिल्ली की टीम ने चेन्नई और पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज की है. तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को दोनों करारी शिकस्त दी थी. दिल्ली की टीम इस सीजन में तीसरी जीत दर्ज करने उतरेगी. वही आज हैदराबाद की टीम अपनी पहली जीत दर्ज कर सकती है.
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल 15मैच हुए है. इन मैचों में दिल्ली की टीम को 6मैच में जीत मिली है. जबकि 9 मैचों में हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. वहीं हैदराबाद की टीम में आज केन विलियमसन खेल सकते है. क्योंकि हैदराबाद की बल्लेबाजी दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शननहीं कर पाई है.
Leave a comment