
नई दिल्ली: हिंदू पंचांग के अनुसार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन शानदीय नवरात्रि की शुरूआत होती है। इस बार नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू हो गई है। साथ ही इसका समापन 4 अक्टूबर किया जाएगा। जहां एक तरफ नवरात्रि के दिनों में मंदिर से लेकर बाजार तक रौनक देखने को मिलती है। वहीं दूसरी तरफ इन दिनों गरबा और डांडिया की भी धूम पूरे देश में देखने को मिलती है। इसके साथ ही आज हम आपको एक ऐसे डांडिया नाईट के बारे में बताने वाले है जिसमें आपको धमाकेदार डांस से लेकर कई तरह के अवार्ड मिल भी मिल सकते है।
बता दें कि खबर फास्ट के द्वारा दिल्ली के जनकपुरी दिल्ली हार्ट में डांडिया नाईट का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें लक्की ड्रॉ के जरिए इनामों की बौछार हो सकती है। इसके अलावा इस डांडिया नाईट में शामिल होने के लिए आपको केवल 499 का टिकट लेना होगा,जिसके जरिए इस महोत्सव का लुफ्त उठा सकते है। वहीं अब इस डांडिया नाईट की शुरूआत रविवार के शाम 6 बजे से होगा।
गरबा और डांडिया में क्या अंतर है?
देश में कई हिस्सों में नवरात्रि के दौरान गरबा व डांडिया खेला जाता है। जो कि दो अलग तरह के नृत्य हैं और दोनों के बीच एक छोटा सा अंतर है। गरबा मां दुर्गा की आरती से पहले किया जाता है, जबकि डांडिया मां दुर्गा की आरती के बाद खेला जाता है। डांडिया के लिए दो स्टिक की जरूरत होती हैं जिनका इस्तेमाल नृत्य के लिए किया जाता है। वहीं गरबा के लिए आपको किसी प्रकार के अन्य सामान की जरूरत नहीं है। इस नृत्ये में हथेलियों का उपयोग होता है।
पूरी जानकारी
जनकपुरी दिल्ली हाट में डांडिया नाइट का आगाज
आज ही 'बुक माई शॉ एप' पर करें टिकट बुक
Leave a comment