
Amroha Murder Case:उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर भाई-बहन के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि भाई ने अपनी सगी बहन को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह घटना अमरोहा के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नन्हेड़ा अलियारपुर गांव में हुई। यहां रहने वाली 32 वर्षीय संयोगिता की उसके भाई श्योराज सिंह ने तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे घर में केवल संयोगिता, श्योराज और उनकी मां हुकुम देवी मौजूद थे। मां थोड़ी देर के लिए बाहर गई हुई थीं। इसी दौरान संपत्ति के बंटवारे पर बहस शुरू हुई, जो जल्द ही हिंसक हो गई। श्योराज ने गुस्से में संयोगिता पर हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लौटने पर हुकुम देवी ने बेटी को खून से लथपथ देखा और शोर मचाया, जिसके बाद गांव वाले जमा हो गए।
पैतृक संपत्ति का बंटवारा
बता दें, यह पूरा मामला परिवार की पैतृक संपत्ति से जुड़ा है। संयोगिता के पिता भागवान दास, जो सिंचाई विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे, की हाल ही में मौत हुई थी। उनके परिवार में पत्नी हुकुम देवी, बेटा श्योराज और तीन बेटियां शकुंतला, ममता और संयोगिता शामिल हैं। पिता की मौत के बाद संपत्ति के बंटवारे को लेकर घर में तनाव था। संयोगिता अपना हिस्सा (करीब 6 बीघा जमीन) मांग रही थी, लेकिन श्योराज इसका विरोध कर रहा था। परिवार पहले अमरोहा शहर में रहता था, लेकिन पिता की मौत के बाद गांव शिफ्ट हो गया।
जानकारी के अनुसार, संयोगिता एक नर्स थी और पिछले पांच सालों से मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में काम कर रही थी। वह एक लिव-इन रिलेशनशिप में भी थी। पिता की मौत के बाद वह गांव लौटी थी और अपना हिस्सा मांग रही थी, जो विवाद का मुख्य कारण बना। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हत्या का हथियार अभी तक बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
दूसरी तरफ, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अमरोहा के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद खुद घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। फॉरेंसिक टीम ने सबूत जमा किए और संयोगिता के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। हुकुम देवी की शिकायत पर श्योराज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीन टीमें बनाई हैं, जो आरोपी की तलाश में हैं। श्योराज अपनी पत्नी और बच्चों के साथ फरार बताया जा रहा है। एसपी ने कहा कि यह पूरी तरह संपत्ति विवाद का मामला है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Leave a comment