Operation Keller में 3 आतंकियों का सफाया, सेना ने बरामद किया हथियारों का भंडार

Operation Keller में 3 आतंकियों का सफाया, सेना ने बरामद किया हथियारों का भंडार

Operation Keller: पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। जिसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन केलर के जरिए जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवाद के खिलाफ एक और निर्णायक कार्रवाई को अंजाम दिया है। 13मई को शुरू हुए ऑपरेशन केलर के तहत सेना ने पहले लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के तीन कुख्यात आतंकियों को मार गिराया जिसके बाद अब इस ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया गया है।

ऑपरेशन केलर की शुरुआत

ऑपरेशन केलर की शुरुआत 13मई को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के शोएकाल केलर (शुकरू केलर) क्षेत्र में राष्ट्रीय राइफल्स (Rashtriya Rifles) की एक यूनिट द्वारा प्राप्त सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर हुई। खुफिया जानकारी की मानें तो शोएकाल केलर क्षेत्र में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि की गई थी। जिसके बाद भारतीय सेना ने तुरंत इस क्षेत्र को घेर लिया और एक सर्च-एंड-डिस्ट्रॉय मिशन शुरू किया।

इस मिशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां भी चलाई। जिसके जवाब में सेना और CRPF की संयुक्त टीम ने जवाबी कार्रवाई के तहत फायरिंग की। इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए। जिनमें से एक की पहचान शाहिद कुट्टे के रूप में हुई। सूत्रों की मानें तो शाहिद कुट्टे पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था।  

बरामद किया हथियारों का जखीरा

तीनों आतंकियों की मारे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने शोएकाल केलर के जंगल क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। जिसमें 3एके-सीरीज राइफलें, हैंड ग्रेनेड, राइफल की मैगजीन, बुलेट्स औऱ वायरलेस कम्युनिकेशन सेट शामिल थे।

मारे गए तीनों आतंकियों की पहचान

सुरक्षा बलों ने मारे गए तीन आतंकियों की जानकारी साझा की है। मारे गए तीन आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का एक प्रमुख कमांडर शाहिद कुट्टे शामिल था। जो पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड था। इसके अलावा शाहिद ने शोपियां के हीरपोरा में एक बीजेपी सरपंच की हत्या और फरवरी 2025में एक टेरिटोरियल आर्मी जवान की हत्या की थी।

मारे गए तीन आतंकियों में अदनान शफी डार का भी नाम शामिल है। जो शोपियां का एक स्थानीय आतंकी था। तीसरे आतंकी का नाम हैरिस नजीर बताया जा रहा है। 

Leave a comment