
Jammu Jail Alert: 22अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। जिस वजह से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लेकिन इस बीच खुफिया एजेंसियों ने आतंकी हमले की चेतावनी जारी की है। खुफिया एजेंसियों की मानें तो श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू के कोट बलवाल जेल जैसे उच्च सुरक्षा वाले कारागारों पर आतंकी हमला हो सकता है। इन जेलों में कई हाई प्रोफाइल आतंकी और ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) बंद हैं। जो आतंकी संगठनों के लिए महत्वपूर्ण माने जाते हैं। ये खुफिया जानकारी सामने आते ही सुरक्षाबलों ने सभी जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी है।
जेल में आतंकी हमला होने की आशंका
जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के बढ़ते खतरे के बीच खुफिया एजेंसियों ने इलाके के कई जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सूत्रों की मानें तो एजेंसियों को एक खुफिया जानकारी मिली है। जिसके अनुसार, आतंकी संगठन जेलों पर हमला कर अपने सहयोगियों को बाहर निकालने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में आतंकी संगठन श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू के कोट बलवाल जैसी जेलों पर हमला कर सकते हैं।
इस खुफिया जानकारी के सामने आते ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने जम्मू-कश्मीर की जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी है। क्योंकि इन जेलों में कई हाई प्रोफाइल आतंकी बंद हैं। बता दें, पहले इन जेलों की जिम्मेदारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के पास थी। लेकिन अक्टूबर 2023से CISF को इन जेलों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
जेलों में बंद बड़े आतंकी
बता दें, ये खुफिया जानकारी मिलने के बाद CISF के महानिदेशक ने श्रीनगर में सुरक्षा ग्रिड के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक की। इस बैठक में जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। जिसके बाद जेलों के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
दूसरी तरफ, श्रीनगर सेंट्रल जेल और कोट बलवाल जैसे कई जेलों में कुख्यात आतंकवादी और उनके सहयोगी बंद हैं। जो आतंकी संगठनों के लिए महत्वपूर्ण हैं। इनमें स्लीपर सेल और ओवर ग्राउंड वर्कर्स शामिल हैं। जो आतंकियों को सैन्य सहायता, आश्रय, और उनकी गतिविधियों में साथ देते हैं।
Leave a comment