पुतिन दौरे से पहले दिल्ली की सुरक्षा कड़ी, SWAT-स्नाइपर तैनात; पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

पुतिन दौरे से पहले दिल्ली की सुरक्षा कड़ी, SWAT-स्नाइपर तैनात; पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

Putin India Visit Security:रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का 4-5 दिसंबर 2025 को भारत दौरे पर रहेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच 'विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी' को मजबूत करने का एक शानदार अवसर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुतिन के बीच होने वाली वार्ता में रक्षा, ऊर्जा, व्यापार और अन्य क्षेत्रों में सहयोग पर जोर होगा। इसी बीच, राजधानी दिल्ली को पूरी तरह से हाई‑अलर्ट पर रखा गया है। दिल्ली को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। जिसमें स्वाट कमांडो, स्नाइपर टीमें, एंटी‑ड्रोन सिस्टम, ड्रोन निगरानी और केंद्रीय एवं राज्य सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती शामिल है।

दरअसल, यह दौरा दोनों देशों के रणनीतिक साझेदारी के 25वें साल में हो रहा है। ऐसे में राजनीतिक, कूटनीतिक और सुरक्षा दृष्टिकोण से दौरे का महत्व काफी है। पिछले कुछ समय में राजधानी में सुरक्षा‑चिंताओं, आतंकवाद संबंधी ख़बरों और संभावित खतरों को देखते हुए, अधिकारियों ने किसी भी सुरक्षा चूक से निपटने के लिए तैयारियाँ पहले से तेज़ कर दी हैं। पुतिन के साथ आए प्रतिनिधिमंडल, रूस‑भारत वार्ता, कूटनीतिक सौदे आदि के मद्देनज़र उनकी हर गतिविधि सुरक्षित और गोपनीय रखी जा रही है।

अभेद्य किले में तब्दील हुई दिल्ली

बता दें, रूसी राष्ट्रपति के लिए पूरी दिल्ली को सुरक्षा के किले में बदल दिया गया है। जिसके लिए दिल्ली पुलिस, केंद्रीय दल, पैरामिलिट्री और स्पेशल‑प्रोटोकॉल टीमों ने मिलकर एक मल्टी‑लेयर सुरक्षा ग्रिड तैयार किया है। हर संवेदनशील VVIP मार्ग, संभावित होटलों, कार्यक्रम स्थलों पर पैनी नज़र रखी जा रही है। स्वाट टीमों और एंटी‑टेरर यूनिट के साथ-साथ क्विक‑रिएक्शन फोर्स (QRF) और स्नाइपर तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी खतरनाक स्थिति का तुरंत सामना हो सके।

इसके अलावा ड्रोन, एंटी ड्रोन गन, CCTV, तकनीकी‑निगरानी, मैपिंग व सिग्नल निगरानी सहित आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से यात्रा मार्गों की बैरिकेडिंग की जा चुकी है। ट्रैफिक डायवर्जन, पैदल और वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी किए गए हैं, विशेष ज़ोन में एंट्री‑एग्जिट पर कड़ी पाबंदियां है। 

दिल्ली में आवाजाही सीमित रहेगी

पुतिन के दौरे के तहत दिल्ली के कई इलाकों में आवाजाही सीमित रहेगी, विशेष रूप से उन रास्तों पर जहां से VVIP काफिला गुज़र सकता है। इसलिए यात्रियों को ट्रैफिक डायवर्जन और मेट्रो/सड़क सूचना देख‑समझ कर आगे बढ़ना चाहिए। इसके अलावा कुछ इलाकों में होटलों, प्रमुख सड़कों और संवेदनशील स्थानों के आसपास सख्त चेकिंग होगी, इसलिए सार्वजनिक सुविधाओं का इस्तेमाल करते समय धैर्य बनाए रखें।

Leave a comment