धर्मांतरण के बाद सनातन धर्म में वापसी, छांगुर गिरोह ने पीड़िता को सऊदी से दी धमकी, कहा - तेरे योगी-मोदी बचाएं

धर्मांतरण के बाद सनातन धर्म में वापसी, छांगुर गिरोह ने पीड़िता को सऊदी से दी धमकी, कहा - तेरे योगी-मोदी बचाएं

Changur Gang: उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के खिलाफ चल रही मुहिम के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें सनातन धर्म में वापसी करने वाली एक पीड़िता को सऊदी अरब से धमकी मिलने का दावा किया गया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि छांगुर गैंग के सदस्यों द्वारा धर्मांतरण के लिए ब्रेनवॉश करने के बाद, अब उसने सनातन धर्म में वापसी की है। लेकिन इसी बीच, उसे सऊदी अरब से फोन पर धमकी दी गई। धमकी में कहा गया 'तेरे पैर काट देंगे, देख तेरे योगी बचाते हैं या मोदी।'

सनातन धर्म में वापसी करने पर मिली धमकी

बता दें, सुरक्षा कारणों की वजह से पीड़िता का नाम गोपनीय रखा गया है। पीड़िता ने बताया कि वह छांगुर गैंग के प्रभाव में आकर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर की गई थी। इस गैंग की एक महिला सदस्य नीतू, जिसे नसरीन के नाम से भी जाना जाता है, कथित तौर पर युवतियों को ब्रेनवॉश करने का काम करती थी। पीड़िता के अनुसार, नीतू और उसके सहयोगी धर्मांतरण के लिए लोगों को लालच और दबाव का इस्तेमाल करते थे। पीड़िता ने बताया कि छांगुर गैंग के गुर्गे अपने नाम पर सिम कार्ड तक नहीं लेते थे, ताकि उनकी पहचान उजागर न हो।

दरअसल, हाल ही में पीड़िता ने सनातन धर्म में वापसी का फैसला किया और एक शुद्धि यज्ञ में हिस्सा लिया। इसके बाद उसे सऊदी अरब से एक अज्ञात नंबर से कॉल आई, जिसमें उसे धमकी दी गई कि अगर वह इस्लाम में वापस नहीं आई तो उसके पैर काट दिए जाएंगे। धमकी देने वाले ने यह भी कहा 'देख तेरे योगी बचाते हैं या मोदी', जिससे यह साफ होता है कि धमकी देने वालों को भारत की राजनीतिक स्थिति और नेताओं की जानकारी है। पीड़िता ने इस धमकी की शिकायत स्थानीय पुलिस में दर्ज कराई है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

छांगुर गैंग का नेटवर्क

छांगुर गैंग, जो उत्तर प्रदेश में सक्रिय एक कथित अवैध धर्मांतरण रैकेट है, पर पहले भी कई बार संगठित अपराध और धर्मांतरण के लिए दबाव डालने के आरोप लग चुके हैं। पीड़िता के खुलासे के अनुसार, यह गैंग न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी अपने नेटवर्क के जरिए सक्रिय है। सऊदी अरब से मिली धमकी इस बात का संकेत देती है कि गैंग का नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैला हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गैंग के कुछ सदस्य विदेशों में रहकर अपने नेटवर्क को ऑपरेट करते हैं और धमकियों के जरिए पीड़ितों को डराने की कोशिश करते हैं।

Leave a comment